बजट बनाने में आम लोग भी सहयोग करें

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को समृद्ध बनाने वाला बजट निर्माण में सबके सहयोग की आवश्यकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:58 PM

बजट-पूर्व चर्चा में उद्योग,कृषि,आइटी और स्वास्थ्य क्षेत्रों से मांगे सुझाव 24000 करोड़ से 2.78 लाख करोड़ का बजट, नीतीश कुमार की उपलब्धि संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को समृद्ध बनाने वाला बजट निर्माण में सबके सहयोग की आवश्यकता है.सरकार “सबका साथ, सबका विकास ” की नीति में विश्वास करती है.विकसित भारत तभी होगा,जब विकसित बिहार होगा.श्री चौधरी मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट-पूर्व चर्चा में उद्योग,कृषि,शिक्षा, खेल,पर्यटन,आइटी,स्वास्थ्य,व्यापार और पूंजी जैसे सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ-साथ आम लोगों से सुझाव मांगे और कहा कि अच्छे सुझाव का स्वागत करेंगे. मौके पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार और वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर समेत कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. 24000 करोड़ से 2.78 लाख करोड़ का बजट नीतीश कुमार की उपलब्धि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 24000 करोड़ के बजट से 2..78 लाख का वार्षिक बजट बनाने की उपलब्धि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हासिल हुई.आगे की मंजिल भी हम उन्हीं के नेतृत्व में हासिल करेंगे.श्री चौधरी ने कहा कि विकसित बिहार और विकसित भारत का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्राप्त किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास की गति बढाने के लिए कई कदम उठाये गये हैं.उद्योग के लिए लगभग 10,000 एक़ड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है. सरकार चौथे कृषि रोडमैप को लागू कर रही है, जिससे ग्रामीण अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी. किसानों को बिजली देने के लिए कृषि फीडर लगाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version