भारतीय अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण की ओर से जल मार्ग विकास परियोजना के तहत बिहार के राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या एक में गंगा नदी के तट पर 21 जगहों पर सामुदायिक जेटी का निर्माण होगा. प्रस्तावित निर्माणाधीन जेटी का शिलान्यास शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविदास घाट वाराणसी से ऑनलाइन करेंगे. पीएम वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ के लिए विदेशी पर्यटकों को लेकर चलने वाले क्रूज गंगा विलास को हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे.
उमानाथ मंदिर के समीप गंगा तट पर लाइव दिखाया जायेगा कार्यक्रम
प्राधिकरण के मुख्य अभियंता रविकांत और प्राधिकरण के निदेशक एलके रजक ने बताया कि पहले फेज में दानापुर, नासरीगंज, बाढ़ और हसनपुर समस्तीपुर में जेटी का निर्माण कराया जायेगा. शिलान्यास को लेकर बाढ़ के उमानाथ मंदिर के समीप गंगा तट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां पर लाइव दिखाया जायेगा.
इन जगहों पर होना है जेटी का निर्माण
मुख्य अभियंता ने बताया कि नरकट दियारा, दानापुर के नासरीगंज, बाढ़, पानापुर, मौजापुर आरा, डोरीगंज, कच्ची दरगाह, राघोपुर दियारा, अथमलगोला, दीघा, कालूघाट, हसनपुर, मुंगेर, सुल्तानगंज, खगड़िया में अगुआनी, खालगोना, तीनतंगा भागलपुर में एक-एक और कटिहार के काढ़ागोला और मनिहारी में दो-दो सामुदायिक जेटी का निर्माण होगा.
विश्व बैंक की सहायता से होगा निर्माण
मुख्य अभियंता और निदेशक ने बताया कि विश्व बैंक की तकनीक और आर्थिक सहायता से 746 करोड़ रुपये से अर्थ गंगा की संकल्पना पर बिहार में आधुनिक सुविधाओं से लैस इन 21 सामुदायिक जेटी का निर्माण कराया जाएगा.
इससे ये होंगे लाभ
आधुनिक सामुदायिक जेटी के निर्माण होने से मछली, सब्जी व दुग्ध कारोबारियों, किसानों और आम नागरिकों को आवाजाही में सुविधा होगी. नौका उसे पार उतरने के बाद सामान को बेहतर तरीके से उतारने और आवाजाही का सुगम मार्ग उपलब्ध होगा. इतना ही नहीं यात्रियों के ठहने और विश्राम करने की व्यवस्था सामुदायिक जेटी में होगी.
https://www.youtube.com/watch?v=pNk4EQltnMc