दिसंबर तक एयरपोर्ट ऑथोरिटी को सौंप दी जायेगी यह भूमि संवाददाता, पटना. अगले माह बिहटा एयरपोर्ट के आठ एकड़ अधिग्रहित जमीन का मुआवजा वितरण शुरू हो जायेगा. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और अगले माह तक मुआवजा वितरण कर इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेाग और दिसंबर तक इसे एयरपोर्ट ऑथोरिटी को सौंप दिया जायेगा. विदित हो कि इसी आठ एकड़ जमीन के इंतजार में अब तक बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण रुका है. यहां तक कि इसकी चारदीवारी का भी एक कोना अभी खुला पड़ा है जिधर से यह आठ एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा रही है. इस जमीन के मिलने के बाद ही इसे कवर करते हुए चारदीवारी का बचा हिस्सा बनाया जायेगा.इससे पहले प्राप्त 108 एकउ़ जमीन के साथ ही यह आठ एकड़ जमीन भी एक ही चारदीवारी के भीतर आ जायेगी और यहां एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया टर्मिनल भवन और उसके पार्किंग का निर्माण करा सकेगा. विदित हो कि इस अतिरिक्त आठ एकड़ जमीन की जरूरत पार्किंग निर्माण के लिए ही पड़ रही है. 191 एकड़ जमीन अधिग्रहण की फिजिबिलिटी रिपोर्ट अंतिम चरण में रनवे विस्तार के लिए बीते दिनों जिस 191 एकड़ जमीन देने पर सहमति बनी है उसके अधिग्रहण के बारे में फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का काम भी अंतिम चरण में है. डीएम ने कहा कि इसमें बिहटा एयरपोर्ट के वर्तमान रनवे के पूरबी और पश्चिमी दोनों छोर पर इसकी लंबाई को बढ़ाने के लिए जमीन अधिग्रहण से संबंधित अध्ययन किया गया है. जिला प्रशासन जल्द ही इसकी रिपोर्ट पूरी तरह तैयार कर सरकार को सौंपेगी जिसके बाद सरकार के द्वारा मामले में अंतिम निर्णय लिया जायेगा कि किस तरफ से अधिग्रहण करना है और उसके लिए राशि प्राप्त होने पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है