सक्षमता परीक्षा 12 से, कल से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) 12 मई से शुरू हो जायेगी. परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है.
संवाददाता, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा 12 मई से शुरू हो जायेगी. परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन शिक्षक आवेदकों का आवेदन पत्र ऑनलाइन विधि से उनके जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के माध्यम से समिति को प्राप्त हुआ है, उनका प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com एवं http://secondary.biharboardonline.com/ पर अपलोड किया गया है. एडमिट कार्ड आठ मई से डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर और उस पर लॉग इन आइडी में अपना आवेदन नंबर व पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि अंकित कर लॉगिन कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. लॉगिन करने के बाद जिन आवेदकों को उनका प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट पर दिखायी नहीं दे रहा है, वे समिति की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें. आवेदक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसे अपने डीपीओ (स्थापना) से प्रतिहस्ताक्षरित करायेंगे. बिना डीपीओ (स्थापना) के प्रतिहस्ताक्षर के प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा तथा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है