profilePicture

गंगा देवी महिला कॉलेज में वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता का आयोजन

गंगा देवी महिला कॉलेज में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By JUHI SMITA | March 12, 2025 7:03 PM
an image

-इंटर कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिता संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत वरीय शिक्षिकाओं डॉ सजना शिल्पी, डॉ विमला चौधरी, डॉ रागिनी वर्मा, डॉ प्रेमांशी जयदेव में पूनम सिन्हा और डॉ विधु बाला ने की. प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने कहा कि वाद्ययंत्र हमें जीवन में अनुशासित रहने की शिक्षा देते हैं. प्रतियोगिता में तबला, हारमोनियम, बांसुरी, गिटार वादन की श्रेणियों में रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, जेडी वीमेंस कॉलेज, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संगीत विभाग और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. हारमोनियम वादन में स्नातकोत्तर विभाग (संगीत) के छात्र राजीव रंजन पहले स्थान पर रहे, जबकि जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राएं रिया सिंह व श्रेया सिंह क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं. तबला वादन में कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र सुधांशु मिश्रा व रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज के छात्र अमन कुमार को क्रमश: पहला और दूसरा स्थान मिला. बांसुरी वादन में रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज के छात्र सुब्रोतो घोष ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा श्रुति दीप दूसरे स्थान पर रहीं. गिटार वादन में कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र बाबुल कुमार को विजेता घोषित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन गंगा देवी महिला महाविद्यालय के सांस्कृतिक समिति के सहयोग से किया गया. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ खुशबू, सहायक प्राचार्य, हिंदी विभाग ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version