संवाददाता, पटना परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक छात्रों और अभिभावकों को प्रतियोगिता में शामिल होना पड़ेगा. इस प्रतियोगिता में कुछ एमसीक्यू सवाल पूछे जायेंगे, जिसके आधार पर कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों का चयन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कूली विद्यार्थियों के लिए नोटिस जारी करते हुए बताया है कि एमसीक्यू प्रतियोगिता inovativeindia1.mygov.in पर आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता शुरू कर दी गयी है. प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 रखी गयी है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को देश के प्रधानमंत्री को संबोधित करने के लिए अपने प्रश्न तैयार करने के लिए आमंत्रित किया जाता है. इनमें से जिन प्रश्नों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. सीबीएसइ ने स्कूल प्रबंधकों से इस पहल को बढ़ावा देने के लिए नये उपाय अपनाने का अनुरोध किया है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच परीक्षा के तनाव को कम करना है. परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन जनवरी 2025 में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है