कैंपस : गंगा देवी महिला कॉलेज में मतदान के महत्व पर हुई प्रतियोगिता
गंगा देवी महिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं की ओर से पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं की ओर से पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने कहा कि मतदान करना हम सभी का कर्तव्य है. आपमें से कई छात्राएं पहली बार अपना वोट डालेंगी. अपना वोट देकर दायित्व का निर्वाह करें. राजीनितिशास्त्र विभाग की डॉ वंदना ने छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया. भाषण प्रतियोगिता में शालिनी, नेहा सिन्हा समेत छात्राओं ने भाग लिया. पेंटिंग प्रतियोगिता में अंशु कुमारी, आयुषी रंजन, नीलु कुमारी, आकांक्षा समेत अन्य छात्राओं ने मतदान के महत्व को दर्शाया. कार्यक्रम का संचालन डॉ विधुबाला ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है