साइंस सेंटर में प्रतियोगिता आज, ‘आइडियाथॉन’ में बच्चों का होगा चयन

श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आज इकाई स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें गणित व विज्ञान में रुचि रखने वाले प्रदेश के 9-12वीं तक के छात्र-छात्राएं आइडियाथॉन की प्रस्तुति देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 12:40 AM

पटना. श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आज इकाई स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें गणित व विज्ञान में रुचि रखने वाले प्रदेश के 9-12वीं तक के छात्र-छात्राएं आइडियाथॉन की प्रस्तुति देंगे. इसका विषय ‘विज्ञान, प्रोद्योगिकी, अभियांत्रिकी व गणित’ है. यहां से चयनित टॉप दो बच्चे जोनल लेवल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसमें राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के तहत चल रहे पटना के अलावे वर्धमान, दीघा, सिलिगुड़ी व अन्य केंद्रों के बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे. यह प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी. यहां से चयनित बच्चों को 18-19 मई को कोलकाता के साइंस सिटी में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो के दूसरे संस्करण में शामिल होने का मौका मिलेगा. मालूम हो कि, साल 2023 में पहली बार इस एक्सपो का आयोजन नयी दिल्ली में किया गया था जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था. इस बार कोलकाता में दूसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा है. इस बार की थीम ‘शिक्षा और अनुसंधान के लिए संग्रहालय’ है. एक्सपो में विभिन्न विषयों पर प्रदर्शनियां, भाषण, समानांतर सत्र, पैनल चर्चा, दुनिया भर के विज्ञान संग्रहालय पेशेवरों द्वारा प्रस्तुतियां, क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा मास्टर कक्षाएं, विभिन्न गतिविधियां, विज्ञान प्रदर्शन, स्टार्ट-अप आदि आयोजित होगी. वहीं, इनोवेटर्स, नवाचार पर विशेष प्रदर्शनी, एसटीईएम में भारतीय महिलाओं के लिए एक विशेष जगह दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version