संवाददाता, पटना
समीक्षा ने जीती अंतर-कॉलेज कविता प्रतियोगिता
कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की समीक्षा राज ने बहुभाषी अंतर-कॉलेज कविता पाठ प्रतियोगिता जीती. संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के वाणिज्य विभाग की तरुणिमा ने उपविजेता स्थान हासिल किया. कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज पटना वीमेंस कॉलेज की खुशी कुमारी ने द्वितीय उपविजेता स्थान प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता विश्व कविता दिवस और बिहार दिवस के दोहरे अवसर पर पटना वीमेंस कॉलेज के कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्ट्डीज विभाग की ओर से आयोजित की गयी थी.इंटरेक्टिव सेशन का हुआ आयोजन
अंग्रेजी विभाग और लेक्सिकॉन लैंग्वेज क्लब ने एमवीइआइसी हॉल में द फ्यूचर ऑफ इंडियन पॉलीग्लॉट विषय पर एक रोचक और ज्ञानवर्धक इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में छात्राओं, संकाय सदस्यों और विभिन्न विषयों के भाषा प्रेमियों ने भाग लिया. मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध मंच लर्न हिंदी एनीव्हेयर की संस्थापक जेसिका कुमार थीं. सत्र के दौरान उन्होंने भारत की बहुभाषी विरासत को वैश्विक भाषाई परिदृश्य में एक अनूठी विशेषता बताया. उन्होंने शिक्षा, कूटनीति, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में बहुभाषाविदों की भूमिका पर प्रकाश डाला और युवाओं को जिज्ञासा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास के साथ भाषा सीखने के लिए प्रेरित किया.विश्व समाज दिवस पर जागरूकता सत्र का आयोजन
समाज कार्य विभाग ने मदर वेरोनिका एक्सीलेंस एंड इनोवेशन सेंटर में सोशल वर्क क्लब ””समर्थ”” के सहयोग से विश्व समाज कार्य दिवस के अवसर पर एक संवादात्मक सत्र का आयोजन किया. इस वर्ष की थीम स्थायी कल्याण के लिए अंतः पीढ़ीगत एकजुटता को मजबूत बनाना था. इस कार्यक्रम में फादर जेसु राज एसजे, निदेशक, आशादीप मुख्य वक्ता थे. उन्होंने क्लब सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया और पीढ़ियों के बीच सामंजस्य और परस्पर सम्मान की आवश्यकता पर जोर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है