दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद (आइसीपीआर) नयी दिल्ली की ओर से प्रायोजित दर्शनशास्त्र विभाग पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से दो दिवसीय व्याख्यान सह कार्यशाला का समापन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:30 PM

संवाददाता,पटना

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद (आइसीपीआर) नयी दिल्ली की ओर से प्रायोजित दर्शनशास्त्र विभाग पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से दो दिवसीय व्याख्यान सह कार्यशाला का समापन हो गया. इसका विषय भारत में पुनर्जागरण और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की भूमिका था. इसमें पीयू और पीपीयू के कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. व्याख्यान-सह-कार्यशाला के दूसरे दिन पहला व्याख्यान डॉ श्यामल किशोर परीक्षा नियंत्रक पटना विश्वविद्यालय एवं पूर्व विभागाध्यक्ष ने दी. उन्होंने भारतीय समाज में अंतर्निहित नैतिक मूल्यों का क्षरण : एक गांधीवादी रामबाण विषय पर विस्तार से बताया. दूसरा व्याख्यान रामकृष्ण मिशन मुजफ्फरपुर बिहार के सचिव स्वामी भावात्मानंद का था. उन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए स्वामी विवेकानंद विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला. व्याख्यान-सह-कार्यशाला के विषय पर विभाग द्वारा एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी.

ये हुए विजेता

निबंध प्रतियोगिता : प्रथम – अवधेश कुमार पटना कॉलेज, द्वितीय – श्वेता रानी, पटना वीमेंस कॉलेज,तृतीय – पलक कुमारी, पटना वीमेंस कॉलेजक्विज : प्रथम – सुहानी कुमारी (पटना वीमेंस कॉलेज), निकिता आर्य (मगध महिला कॉलेज), उत्सव रॉय (पटना वीमेंस कॉलेज), द्वितीय – सोनम कुमारी (पटना वीमेंस कॉलेज), सोनल कुमारी, (पटना वीमेंस कॉलेज), खुशी कुमारी (मगध महिला कॉलेज) और तृतीय – प्रज्ञा (पटना वीमेंस कॉलेज), खुशबू कुमारी (अरविंद महिला कॉलेज), साक्षी सिन्हा (पटना वीमेंस कॉलेज).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version