कैंपस : मगध महिला कॉलेज के टेक इबाना 2.0 में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

मगध महिला कॉलेज में कंप्यूटर एप्लीकेशन और आइक्यूएसी विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय तकनीकी उत्सव, टेक-इबाना 2.0 का उद्घाटन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 6:51 PM
an image

संवाददाता, पटना

मगध महिला कॉलेज में कंप्यूटर एप्लीकेशन और आइक्यूएसी विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय तकनीकी उत्सव, टेक-इबाना 2.0 का उद्घाटन किया गया. गणेश उत्सव की शुरुआत पारंपरिक गणेश वंदना के साथ हुई. स्वागत भाषण कॉलेज की प्राचार्य प्रो नमिता कुमारी ने दिया, जिन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम का परिचय बीसीए के समन्वयक डॉ मनीष कुमार वर्मा ने दिया और निर्धारित प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनों की जानकारी दी. उद्घाटन सत्र के बाद एकल गायन, बेस्ट फ्रॉम डिजिटल वेस्ट, प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता और स्टैंडअप कॉमेडी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम शनिवार को भी जारी रहेगा, जिसमें नो ऑयल कुकिंग, नुक्कड़ नाटक, एड मेकिंग, लोगो मेकिंग, फेस पेंटिंग और सेल्फी प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिताओं की एक शृंखला आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिताओं में विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से लगभग 400 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं.

डिजिटल प्लेटफॉर्म की दी गयी जानकारी

मुख्य अतिथि एलएनएमयू की पूर्व प्रतिकुलपति प्रो डॉली सिन्हा ने भी संबोधित किया. सम्मानित अतिथि, एनआइसी नयी दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ शैलेश श्रीवास्तव ने तकनीकी जानकारियां दीं. उन्होंने भारत के राष्ट्रपति द्वारा पेश किए गये डिजिटल प्लेटफॉर्म, साइबर सुरक्षा और डेटा संरक्षण अधिनियम के फायदों पर जोर दिया. पटना विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो (डॉ) अनिल कुमार ने कहा कि छात्रों के समग्र विकास के लिए ऐसे मंच आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि जो प्रतिभागी हारता है वह अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि विजेता इसलिए घोषित किया जाता है क्योंकि वे हार गए हैं और अगली बार वे विजेता बनने के लिए अधिक दृढ़ होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version