निर्वाचन आयोग पहुंची चिराग के परिजनों को गाली देने की शिकायत

बिहार भाजपा और जदयू की महिला नेत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा चुनावी सभा के दौरान एनडीए के घटक दल लोजपा (रामविलास) के नेता को खुलेआम गाली देना एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के विरुद्ध कार्रवाई एवं प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 12:58 AM

पटना. बिहार भाजपा और जदयू की महिला नेत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा चुनावी सभा के दौरान एनडीए के घटक दल लोजपा (रामविलास) के नेता को खुलेआम गाली देना एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के विरुद्ध कार्रवाई एवं प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल ने इसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और जमुई के जिला निर्वाचन पदाधिकारी से भी की है. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे पत्र में कहा है कि राजद के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जमुई में एक चुनावी सभा के दौरान जमुई के एनडीए के घटक दल लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान के खिलाफ न केवल अपशब्दों का इस्तेमाल किया है ,बल्कि जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल कर उनका खुलेआम अपमान किया है. इस संदर्भ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें राजद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का कृत्य स्पष्ट रूप से दिखायी एवं सुनायी पड़ रहा है. पूरी जानकारी आयोग को संज्ञान में देते हुए कहा गया कि जनसभा में इस तरह के जातिसूचक शब्द एवं अपशब्दों का इस्तेमाल करना दंडनीय अपराध है. यह चुनाव आयोग द्वारा जारी आचार संहिता का भी उल्लंघन है एवं कड़ी कानूनी कार्रवाई करने योग्य है. मामले में यथोचित कानूनी कार्रवाई और वीडियो में दिखने वाले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया गया है. आवेदन के साथ घटना का वीडियो क्लिप भी आयोग को सौंपा गया है. प्रतिनिधिमंडल में डॉ उषा विद्यार्थी, अनामिका सिंह पटेल, अनामिका पासवान, प्रियंका राज लक्ष्मी, पूनम सिंह, जदयू की अनु प्रिया, रत्ना पुरकायस्थ, अंजुम आरा, रचना, सुरभि ठाकुर एवं पूजा सिंह शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version