20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 माह में 3.91 लाख फर्जी कॉल की शिकायतें

दूरसंचार विभाग (डॉट) के साथ मिलकर दूरसंचार सेवा प्रदाता ने अंतरराष्ट्रीय जालसाज कॉलों को पहचानने और उन्हें किसी भी ग्राहक तक पहुंचने से रोकने में मदद करने के लिए एक प्रणाली पिछले साल मार्च में शुरू की गयी थी.

सुबोध कुमार नंदन, पटना

दूरसंचार विभाग (डॉट) के साथ मिलकर दूरसंचार सेवा प्रदाता ने अंतरराष्ट्रीय जालसाज कॉलों को पहचानने और उन्हें किसी भी ग्राहक तक पहुंचने से रोकने में मदद करने के लिए एक प्रणाली पिछले साल मार्च में शुरू की गयी थी. इसके तहत बिहार में 15 माह में चार टेलीकॉम ऑपरेटरों को मिलाकर 3,91,906 मामलों की पहचान के लिए शिकायतें डॉट के पास पहुंची. इनमें से 2,58,690 मामलों में सिम बंद करने और खुले रहने पर विचार किया गया और 1,33,216 मामले लंबित हैं. इस पर जल्द एक्शन होगा. ये बातें दूरसंचार विभाग के उप महानिदेशक (अनुपालन) जीसी राय ने प्रभात खबर से साझा कीं. उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी वाले कॉलों को लक्षित किया गया है, जहां विदेशी कॉल करने वाले अधिकारी और संस्थाओं का रूप धारण कर फर्जी डिजिटल गिरफ्तारियां, फेडएक्स घोटाले, ड्रग, नारकोटिक्स कूरियर मुद्दे तथा दूरसंचार विभाग या भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राइ) की ओर से कथित रूप से मोबाइल नंबर काट दिये जाने की धमकियां देते हैं. डॉट भारतीय लैंडलाइन नंबरों के साथ अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉलों को दूरसंचार सेवा प्रदाता पहले से ही ब्लॉक कर रहा है. टैफकॉप माड्यूल के तहत बिहार में जून तक 2,71,901 मामले आये हैं, जिनमें एक उपभोक्ता के पास नौ से अधिक सिम हैं. इनमें से 2,50,508 को बंद कर दिया गया है. वहीं, 21393 मामले एक्शन के लिए पेंडिग हैं, जिन पर अभी जांच चल रही है.

-जीसी राय, दूरसंचार विभाग के उप महानिदेशक एक नजर फर्जी कॉल के मामलों पर कंपनीकुल शिकायतेंबंदलंबित

भारती एयरटेल883296242925900

बीएसएनएल72467361559732

रिलायंस जियो841865772223607

वोडा-आइडिया14694213492412018 नौ से अधिक सिम रखने वाले उपभोक्ता कंपनीकुल शिकायतेंबंदलंबित

भारती एयरटेल 6252662526 0000

बीएसएनएल 492283368811552

रिलायंस जियो132226126373 139

वोडा-आइडिया2792127921000

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें