स्मार्ट मीटर लगाने से पहले लाभ की पूरी जानकारी दी जायेगी
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से पहले उपभोक्ताओं को पारंपरिक मीटर की तुलना में होने वाले लाभ की जानकारी दी जाएगी:पंकज कुमार पाल
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से पहले उपभोक्ताओं को पारंपरिक मीटर की तुलना में होने वाले लाभ की जानकारी दी जाएगी:पंकज कुमार पाल संवाददाता,पटना ऊर्जा विभाग के सचिव सह बीएसपीएचसीएल के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने कहा कि राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के बीच कुछ भ्रांतियां और शंकाएं उत्पन्न हुई हैं.इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से पहले उपभोक्ताओं को इसकी कार्यप्रणाली और इससे होने वाले लाभ की पूरी जानकारी दी जायेगी.इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को नयी तकनीक के प्रति जागरूक करना और उनकी संतुष्टि प्रदान करना है.उपभोक्ताओं को उनके आसपास के सरकारी और निजी परिसरों में लगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर और पारंपरिक मीटर की तुलनात्मक अध्ययन करके लाभों की जानकारी दी जायेगी. डिस्कॉम कंपनियां और एजेंसियां चलायेंगी जागरूकता अभियान ऊर्जा विभाग ने कहा कि इसके लिए दोनों डिस्कॉम कंपनियां और एजेंसियां जागरूकता अभियान चलायेंगी, जिसमें उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लाभ जैसे बिजली के बेहतर प्रबंधन, बिलिंग में पारदर्शिता, सही मीटर रीडिंग के आधार पर बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के बिलिंग, रीयल टाइम पर बिजली के उपयोग की जानकारी और खर्च का नियंत्रण व बचत और बिजली की बचत के फायदे समझाये जायेंगे.इस प्रयास से उपभोक्ताओं को उनके बिजली खर्च पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा और वे अधिक जागरूक एवं संतुष्ट होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है