Loading election data...

मसौढ़ी. मतदाता सूचना पत्र देने का कार्य हर हाल में 20 मई तक करें पूरा

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को एसडीओ अमित कुमार पटेल ने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 12:02 AM

अनुमंडल के कोषांगों के पदाधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एसडीओ ने की समीक्षा बैठक, दिये निर्देश मसौढ़ी. पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को एसडीओ अमित कुमार पटेल ने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की. बैठक में विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद थे. इस दौरान एसडीओ ने सभी कोषांग के पदाधिकारी से दी गयी जिम्मेवारी व उनके द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की. हालांकि एसडीओ ने इस दौरान उन्हें जहां भी कुछ कमियां नजर आयीं, इससे उन्हें अवगत कराया और शीध्र कमी को दूर करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कोषांग के पदाधिकारी से प्रतिदिन रिपोर्ट की भी मांग की. इस दौरान एसडीओ ने बताया कि इवीएम, वीवीपैट कोषांग के जिम्मे डिस्पैच, पार्टी मिलान, इवीएम कमिशनिंग का काम महत्वपूर्ण है, लिहाजा उन्हें उनकी जिम्मेवारी से एहसास कराया गया है. एसडीओ ने बैठक में मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट को हिदायत दी कि मतदाताओं को मतदाता सूचना पत्र देने का कार्य संबंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ द्वारा किया जा रहा है. इसे हर हाल में आगामी 20 मई तक पूरा कर लेना है. इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी. अगर किसी बीएलओ इस कार्य में लापरवाही बरतते है तो उनके साथ संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट भी इसके जिम्मेवार होंगे. एसडीओ ने बताया कि इस बार मतदानकर्मियों के लिए भोजन जीविका दीदी के तरफ से दिया जायेगा. आमचुनाव को लेकर अनुमंडल में प्रशिक्षण कोषांग, कार्मिक कोषांग, स्वीप कोषांग, सामग्री कोषांग, इवीएम वीवीपैट, निर्वाचन संचालन कोषांग, वाहन कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, निर्वाचन व्यय, मतपत्र कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, माइक्रो आब्जर्वर, लाइव वेबकास्टिंग, सीएपीएफ कोषांग, दिव्यांग कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग का गठन किया गया है. इसके अलावा इनकी निगरानी के लिए नोडल पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version