संवाददाता,पटना
नीति आयोग की संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी जिले और प्रखंडों में क्या होगा
इस दौरान प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत,प्रखंड की जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच कराने वाले ,उच्च रक्तचाप के लिए जांचे गए,आइसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाएं,मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के मुकाबले सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड,कुल स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के मुकाबले रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले एसएचजी,वितरित मृदा स्वास्थ्य कार्डों की संख्या,माध्यमिक स्तर पर कार्यात्मक विद्युत सुविधा वाले विद्यालय और शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक महीने के भीतर बच्चों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने वाले स्कूलों का प्रतिशत निकाले जायेंगे.इसकी जानकारी नीति आयोग दी जायेगा. इसके आधार पर नीति आयोग निर्धारित पैमाने पर संपूर्तता हासिल करने की दिशा में रणनीति बनाकर काम करेगा.
केंद्र और राज्य के अधिकारी मिलकर करेंगे अनुश्रवणनीति आयोग, संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के साथ-साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के साथ मिलकर इन जिलों और ब्लॉकों के प्रभावी और तेज़ विकास को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेगा. यह सहयोग बेहतर नियोजन और कार्यान्वयन, क्षमता निर्माण और बेहतर तथा सतत सेवा वितरण के लिए प्रणालियां स्थापित करने पर केंद्रित होगा. केंद्र और राज्य के अधिकारी मिलकर इस अभियान का अनुश्रवण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है