फोटो है शनिवार को भी गंभीर रोग से पीड़ित मेडिकल बोर्ड के समक्ष होंगे उपस्थित संवाददाता, पटना लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए नाम आने के बाद स्वास्थ्य कारणों से परेशान लोगों ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अपनी व्यथा बतायी. बोर्ड के समक्ष 400 से अधिक लोगों ने चुनाव कार्य से मुक्त करने के लिए आवेदन दिया. चुनाव के दिन मतदान पदाधिकारी के रूप में काम देखने के लिए ऐसे कर्मियों को लगाया गया, जो सांस से पीड़ित होने पर बैग में ऑक्सीजन सिलिंडर साथ लेकर चलते हैं. उन्होंने मेडिकल बोर्ड के समक्ष डॉक्टर की पर्ची के साथ परेशानी बतायी. वहीं, दुर्घटना में दाहिने हाथ के टूटने पर प्लास्टर के साथ कर्मी पहुंच कर व्यथा बतायी. व्हील चेयर पर पहुंची महिला कर्मी ने नहीं चल पाने की लाचारी बतायी. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शनिवार को भी बचे हुए लोगों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना है. चिकित्सकीय जांच के पश्चात मंतव्य के साथ डीएम को रिपोर्ट सौंपा जायेगा. इसके बाद आवेदन पर अंतिम निर्णय होगा. एडीएम विशेष कार्यक्रम सत्येंद्र मिश्र के साथ चिकित्सक डॉ एसएस राय, डॉ नवीन चंद्र व डॉ स्वर्णिमा सिंह व एडीएम सामान्य खगेश चंद्र झा के साथ चिकित्सक डॉ अमरेश प्रसाद सिन्हा, डॉ अंजु, डॉ रितेश कुमार तरुण ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की.
चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने को लेकर 400 लोगों ने स्वास्थ्य कारणों की बतायी मजबूरी
लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए नाम आने के बाद स्वास्थ्य कारणों से परेशान लोगों ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अपनी व्यथा बतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement