पटना सायंस कॉलेज से कंप्यूटर का मॉनीटर चोरी

पटना विश्वविद्यालय के सायंस कॉलेज के स्नातकोत्तर विभाग से चोरों ने कंप्यूटर का मॉनीटर गायब कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ शैलेंद्र ने पीरबहोर थाने में केस दर्ज करा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 7:33 PM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के सायंस कॉलेज के स्नातकोत्तर विभाग से चोरों ने कंप्यूटर का मॉनीटर गायब कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ शैलेंद्र ने पीरबहोर थाने में केस दर्ज करा दिया है. साथ ही उन्होंने पुलिस को यह बताया है कि विभागाध्यक्ष के कमरे की चाबी विभाग के चपरासी शंकर के पास रहती है. कमरे का ताला भी टूटा हुआ नहीं पाया गया है. मॉनिटर के साथ रखा हुआ कीबोर्ड एवं यूपीएस सुरक्षित है. इससे यह प्रतीत होता है कि यह करतूत विभाग के ही किसी व्यक्ति की है. इधर, पीरबहोर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version