संवाददाता, पटना : इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) के सहयोग से सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग ने शुक्रवार को होटल मौर्या में आइटी कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इसमें आइटी विभाग को लगभग 460 करोड़ निवेश का इंटेंट प्राप्त हुआ. इसमें सबसे अधिक 300 करोड़ रुपये निवेश का इंटेंट होलोवेयर कंपनी की तरफ से आया है. अब तक 36 से अधिक कंपनियां आइटी सेक्टर में 1576 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जता चुकी हैं. कार्यक्रम में ही होलोवेयर ने 300 करोड़ रुपये निवेश के कागजात आइटी विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी को सौंपे. इससे पहले भी 32 करोड़ रुपये का निवेश होलोवेयर ने कर रखा है. अब होलोवेयर कंप्यूटर, लैपटॉप आदि की मेन्यूफैक्चरिंग यूनिट बिहार में लगायेगी. विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने कंपनियों से आह्वान किया कि वे बिहार आइटी नीति, 2024 का लाभ उठा कर अधिक-से-अधिक निवेश करें. उन्होंने कहा कि बिहार के बिजनेस कम्युनिटी की मांग थी कि यहां परचेज प्रिफरेंस पॉलिसी लायी जाये. राज्य सरकार ने उनकी यह मांग भी पूरी कर दी है.
राज्य में रिवर्स ब्रेन ड्रेन की हो गयी है शुरुआत
विशेष सचिव ने कहा कि अब ब्रेन ड्रेन के बजाय राज्य ब्रेन रिगेन कर रहा है. बिहार में निवेश के अनुकूल माहौल है. सभी परिस्थितियों को ध्यान में रख कर पॉलिसी भी बनायी गयी है. संगठन इस पॉलिसी का जिक्र नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर करें, ताकि इसका लाभ अन्य आइटी कंपनियां भी उठा सकें. आइसीसी बिहार स्टेट काउंसिल के चेयरमैन प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार अब निवेश का बेहतर अवसर मुहैया करा रहा है. अब हमारे यहां चुनौतियों से ज्यादा अवसर हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया डाटा पर चल रही है. डाटा के आधार पर निर्णय करना काफी प्रभावी साबित होता है. अगर भारत दुनिया का सबसे युवा देश है तो बिहार सबसे युवा राज्य है और राज्य में रिवर्स ब्रेन ड्रेन की शुरुआत हो गयी है.कॉन्क्लेव को सी-डैक के निदेशक आदित्य सिन्हा, होलोवेयर सॉफ्टवेयर कंपनी के संस्थापक व सीइओ राघवेंद्र गणेश एस, बिहार होटल लिमिटेड के एमडी एसपी सिन्हा, बीसेंट्रीक कंपनी के सीइओ अलख वर्मा, आइसीसी बिहार स्टेट काउंसिल के वित्त, कर एवं आर्थिक मामलों के चेयरमैन रितेश आनंद ने भी संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है