विधायक ने राशन कार्ड की प्रक्रिया सरल नहीं होने पर जतायी चिंता

नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ अमित कुमार पटेल ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 12:05 AM

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ अमित कुमार पटेल ने की. इस मौके पर सदस्यों ने खाद्यान की आपूर्ति में अनियमितता बरतने, घरेलू गैस सिलिंडर में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. मौके पर मौजूद फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास ने राशन कार्ड बनवाने या राशन कार्ड में परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ने की प्रक्रिया को जटिल बताया. उन्होंने कहा कि जब किसी भी लाभुक का आधार कार्ड ही यूनिक कार्ड है जिसमें उससे संबंधित सारी जानकारी संग्रहित रहती है तो फिर राशन कार्ड बनवाने के लिए आवासीय प्रमाणपत्र व एफिडेविट की क्यों आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वे इसे लेकर पूर्व में विधानसभा में प्रश्न कर चुके हैं.

उन्होंने खाद्यान वितरण में पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने बिजली के स्मार्ट मीटर में व्यापक गड़बड़ी होने का आरोप लगाया और इसमें सुधार की आवश्यकता बतायी. मौके पर एडीएसओ निर्भय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी, उदय सिंह, रवीन्द्र सिंह, छत्रपाल सिंह, गैस सिलिंडर एजेंसी के संचालक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version