12 को दिल्ली में देशभर के ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन
देशभर के ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन आगामी 12 नवंबर को नयी दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर यशोभूमि द्वारका में होगा.
बिहार से बिजेंद्र यादव लेंगे भाग संवाददाता, पटना देशभर के ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन आगामी 12 नवंबर को नयी दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर यशोभूमि द्वारका में होगा. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में होने वाले इस सम्मेलन में बिहार से सूबे के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव शामिल होंगे. ऊर्जा मंत्रियों के हो रहे इस सम्मेलन की जानकारी केंद्र सरकार ने इ-मेल के माध्यम से राज्य के ऊर्जा विभाग को दी है. बैठक के एजेंडे की आधिकारिक जानकारी अलग से दी जायेगी. वहीं, बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग ने इस सम्मेलन में केंद्र सरकार के समक्ष उठाए जाने वाले मुद्दों की कार्ययोजना बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि बिहार सरकार एक बार फिर वन नेशन-वन टैरिफ की मांग करेगा. इसके अलावा गैर परंपरागत ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार को और मदद देने की मांग की जायेगी. इसके अलावा पीरपैंती में प्रस्तावित बिजलीघर का कार्य अविलंब शुरू करने की भी मांग की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है