नये आपराधिक कानूनों पर राष्ट्रीय सम्मेलन कल से बिपार्ड गया में

एक जुलाई 2024 से देश भर लागू तीन नये आपराधिक कानूनों पर बिपार्ड (बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान) दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:28 AM

– पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश करेंगे उद्घाटन, प्रमुख विधि विश्वविद्यालयों के कुलपति सहित विभिन्न राज्यों के गृह सचिव भी आमंत्रित संवाददाता, पटना. एक जुलाई 2024 से देश भर लागू तीन नये आपराधिक कानूनों पर बिपार्ड (बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान) दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है. यह राष्ट्रीय सम्मेलन 23–24 नवंबर 2024 को बिपार्ड के गया परिसर में होगा, जिसका उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश करेंगे. कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय सहित देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों के वरिष्ठ न्यायाधीश, महाधिवक्ता बिहार, प्रमुख विधि विश्वविद्यालयों के कुलपति, डीजीपी और सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के गृह सचिव को भी आमंत्रित किया गया है. देेशभर के जिला न्यायाधीश और अन्य न्यायिक अधिकारी भी इस विचार–विमर्श में योगदान देंगे. बिपार्ड से मिली जानकारी के मुताबिक यह राष्ट्रीय सम्मेलन तीन नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के क्रियान्वयन और प्रभाव की समीक्षा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. सम्मेलन को छह तकनीकी सत्रों में विभाजित किया गया है, जिनकी अध्यक्षता न्यायाधीश करेंगे और इन्हें प्रमुख विधि विशेषज्ञ संचालित करेंगे. इन सत्रों में इन कानूनों के क्रियान्वयन के दौरान आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की जायेगी. जिला न्यायाधीशों, पुलिस अधीक्षकों, अभियोजकों और अधिवक्ताओं सहित प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे और व्यावहारिक मामलों का अध्ययन प्रस्तुत करेंगे. इन सत्रों का उद्देश्य प्रशासनिक सहयोग को बढ़ावा देना, खामियों की पहचान करना और कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए रणनीतियां तैयार करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version