17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान और आरक्षण के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष में तनातनी

संविधान और आरक्षण पर पक्ष और विपक्ष में ठन गयी है.

पटना. संविधान और आरक्षण पर पक्ष और विपक्ष में ठन गयी है. भाजपा ने संविधान और आरक्षण समाप्त करने के बयान पर कांग्रेस और राजद को घेरा. कहा कि कि दोनों पार्टियों के नेता हताशा में ऐसा बयान दे रहे है.उनके पास कोई मुद्दा नहीं हैैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि आरक्षण को ढाल बना जनता को गुमराह करना विपक्षी नेताओं को बंद कर देना चाहिये. वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि संविधान को समाप्त कर भाजपा और मोदी सरकार किसी ऐरे-गैरे बाबा का संविधान लागू करना चाहती है और दलितों और पिछड़ों का आरक्षण और सरकारी नौकरी खत्म करना चाहती है.

नरेन्द्र मोदी के रहते पिछड़ों का आरक्षण कोई छीन नहीं सकता : सम्राट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के रहते एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को कोई नहीं छीन सकता है. जबकि कांग्रेस षड़यंत्र कर ओबीसी के आरक्षण में सेंधमारी करना चाहती है. कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए धर्म के आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण देने की साजिश कर रही है. चोर दरवाजे से उसने कर्नाटक और आन्घ्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया। कांग्रेस की मंशा में ही खोट है. उन्होंने कहा कि जिन्न बोतल से बाहर आ गया है और देश की जनता कांग्रेस के मंसूबे को अब अच्छी तरह से पहचान गई है. कांग्रेस के साथ राजद भी आरक्षण, संविधान और लोकतंत्र पर वितंडा खड़ा कर मतदाताओं को भ्रमित करना चाह रहा है. राजद का आरक्षण केवल उसके परिवार तक ही सीमित है. सत्ता परिवार के अंदर रहे, इसलिए लालू यादव ने जेल जाने से पूर्व पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया. बाद के दिनों में भी जब भी मौका मिला बेटों को मंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाया. बेटी चुनाव हार गई तो पिछले दरवाजे से उसे राज्यसभा में भेज दिया. श्री चौधरी ने कहा कि राजद और कांग्रेस का मकसद अपनी लूट और भ्रष्टाचार को संरक्षित करना है.

एनडीए ने 10 साल में संविधान छुआ तक नहीं : रविशंकर प्रसाद

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और राजद के संविधान और आरक्षण समाप्त करने के बयान पर दोनों पार्टियों को घेरा. कहा कि दोनों पार्टियों के नेता हताशा में ऐसा बयान दे रहे है.उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इस कारण वे ऐसा बोल रहे हैं.मंगलवार को श्री प्रसाद पटना मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस और राजद के लोग कह रहे हैं कि भाजपा सरकार में आई तो संविधान बदल देगी.मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार 10 साल से है लेकिन अभी तक संविधान छुआ तक नहीं.उन्होंने कहा दूसरी तरफ एनडीए ने ओबीसी संवैधानिक कमीशन को संवैधानिक दायित्व दिया. यही नहीं तीन तलाक जैसे अभिशाप को बदल दिया.

लोगों को बरगलाना ही लालू एंड कंपनी का कृत्य : विजय कुमार सिन्हा

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू परिवार पर हमला बोला.कहा-लालू जी और उनके परिवार जब तक राजनीति में रहेंगे, बिहारियों का सम्मान नहीं बढ़ेगा. उनके शासन में आने के बाद बिहार में नरसंहार, अपहरण, हत्या, लूट, बलात्कार और भ्रष्टाचार ने बिहार को देश में शर्मसार कर दिया. उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के मुख्यमंत्री काल में ये सिर्फ आश्वासन देकर ही समय बिताते रहे हैं. पर उपलब्धि के नाम पर तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार और लोगों को बरगलाना ही रहा.श्री सिन्हा ने कहा परिवार में टिकट बांटने के बाद, जो भी सीट खाली बचती है उसकी बोली लगती है.वर्षों से दल के कार्यकर्ता उपेक्षित है. इनकी हार टिकट बेचने के समय ही तय हो जाती है.

जनता को गुमराह करना बंद करे विपक्ष: उमेश सिंह कुशवाहा

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि सियासी फायदे के लिए आरक्षण को ढाल बनाकर जनता को गुमराह करना विपक्षी नेताओं को बंद कर देना चाहिये. दो चरणों के चुनाव में जनता द्वारा नकार दिए जाने के बाद विपक्ष पूरी तरह से बौखलाया हुआ है. सारे दांव धराशायी होने के बाद विपक्षी दल अब आरक्षण को ढाल बनाकर जनता को गुमराह करना चाहते हैं. इससे पता चलता है कि विपक्ष की राजनीति पूरे तौर पर झूठ और दुष्प्रचार की बुनियाद पर टिकी है. प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा कि आज तेजस्वी यादव आरक्षण के पक्ष में लंबे-लंबे भाषण देते हैं लेकिन उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिये कि आखिर किन कारणों से 1990 से 2005 तक बिहार के अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण की सुविधा से वंचित रखा गया था?

मोदी किसी ऐरे-गैरे बाबा का संविधान करना चाहती है लागू : लालू प्रसाद

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि गरीबों के मसीहा बाबा साहेब अंबेडकर की तरफ से रचित संविधान को समाप्त कर भाजपा और मोदी सरकार किसी ऐरे-गैरे बाबा का संविधान लागू करना चाहती है. कहा कि भाजपा दलितों और पिछड़ों का आरक्षण और सरकारी नौकरी खत्म करना चाहती है. ऐसा करना लंबे समय से बीजेपी की मंशा और एजेंडा रहा है. उन्होंने यह बात अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर साझा किया है. इधर एक्स हैंडल पर एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है, धन्यवाद तेजस्वी! लालू प्रसाद ने तेजस्वी की तारीफ करते हुए लिखा है कि चार लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने के लिए, लाखों नौकरियां प्रक्रियाधीन करने के लिए, देश में पहली बार जातिगत गणना करने के लिए धन्यवाद तेजस्वी लिखा है. इस तरह उन्होंने और भी काम का श्रेय तेजस्वी को दिया है. इधर, तेजस्वी ने कहा-भाजपा महिला विरोधी पार्टी : राजद के शीर्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाजपा स्वभाव से मूलतः महिला विरोधी पार्टी है, जिसका प्रमाण प्रधानमंत्री की तरफ से 2900 महिलाओं का यौन शोषण करने वाले के लिए वोट मांगना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें