चुनावी वर्ष में कांग्रेस को याद आ रहे हैं जगलाल चौधरी: अशोक चौधरी

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि चुनावी वर्ष में कांग्रेस को जगलाल चौधरी की याद आ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:24 AM

जदयू की जनसुनवाई संवाददाता, पटना ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि चुनावी वर्ष में कांग्रेस को जगलाल चौधरी की याद आ रही है. आजादी के बाद लंबे अरसे तक बिहार में कांग्रेस का शासन रहा, लेकिन उन्होंने इस बारे में कभी विचार नहीं किया. मंत्री अशोक चौधरी ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इसके पहले उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चैधरी की आदमकद प्रतिमा स्थापित किया था. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में हुए जातीय गणना के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन में आपसी तालमेल और समन्वय नहीं है. राजद और कांग्रेस दोनों अलग-अलग राग आलाप रहे हैं. जातीय गणना जैसा ऐतिहासिक काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच का नतीजा है. इसके साथ ही राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य एवं पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल के निधन पर अशोक चौधरी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version