12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस एक देश-एक चुनाव के खिलाफ : मोहन प्रकाश

कहा, देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ा रहे मोदी

कहा, देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ा रहे मोदी संवाददाता, पटना बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया है कि देश का बाजार चीन के हवाले कर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ा रही है. वहीं देश के हित में आवाज उठाने वाले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी जा रही. ऐसी गलतबयानी करने वाले अपने नेताओं पर भाजपा कार्रवाई भी नहीं कर रही है. कांग्रेस इसके विरुद्ध है. मोहन प्रकाश ने कहा कि एक देश-एक चुनाव भाजपा का नया शगूफा है. यह संविधान के संघीय और मूल ढांचे के विरुद्ध है. जब जम्मू-कश्मीर व हरियाणा के साथ महाराष्ट्र व झारखंड में निर्वाचन आयोग चुनाव नहीं करा सकता तो पूरे देश में एक साथ चुनाव कैसे होगा. कहा कि संसद में राहुल गांधी द्वारा महंगाई-बेरोजगारी का मुद्दा उठाए जाने से भाजपा भयभीत और आतंकित रहती है. इसी कारण पीएम मोदी के मंत्री राहुल को आतंकी कहते हैं. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन में मोहन प्रकाश ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों में 31 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद देश में पेट्रो उत्पाद का मूल्य कम नहीं हो रहा. छाता और नकली फूल सहित रोजमर्रा की 85 जरूरत की चीजें चीन में बन और भारत में बिक रही हैं. इससे महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है. सप्ताह भीतर अग्निकांड पीड़ितों का पुनर्वास करे सरकार, अन्यथा कांग्रेस बनाएगी घर : अखिलेश : संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने राज्य सरकार से मांग की है कि नवादा में अग्निकांड पीड़ितों का पुनर्वास एक सप्ताह के भीतर किया जाये. यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस उन पीड़ितों का घर अपने खर्च पर बनायेगी. साथ ही उनके न्याय के लिए सड़क पर संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जीतन राम मांझी और भाजपा नेता बयान तो दे रहे, लेकिन कोई पीड़ितों की सुधि नहीं ले रहा. इसी के साथ उन्होंने स्मार्ट मीटर को चूना लगाने वाला उपकरण बताते हुए कहा कि यह अडानी का प्रोडक्ट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें