पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित किया नामांकन
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित ने मंगलवार को अंतिम दिन पर्चा भरा. अंशुल अविजित के अलावा पटना साहिब सीट से 14 अन्य प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया़ वहीं, पाटलिपुत्र सीट से अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने पर्चा भरा.
संवाददाता,पटना : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित ने मंगलवार को अंतिम दिन पर्चा भरा. कलेक्ट्रेट भवन में वह अपनी मां व लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के साथ सुबह 11:25 बजे पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक को नामांकन पत्र सौंपा. उन्होंने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. अंतिम दिन पटना साहिब सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इनमें कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के अलावा अमित कुमार अलबेला, डाॅ मुंशी प्रसाद, चंद्र मोहन प्रसाद राय, डाॅ धर्मवीर कुमार भास्कर, चंदेश्वर राय, रंजीत कुमार चौधरी व प्रमोद साहू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा. इसके अलावा अखंड भारत जनप्रिय पार्टी से सुमित रंजन सिन्हा, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से धनंजय कुमार, अखिल भारतीय जनसंघ से ललित रमण, आंबेदकर नेशनल कांग्रेस से रामप्रीत मोची, लोक सेवा दल से सरगुग मांझी, सर्व समाज जनता पार्टी से दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिला किया.
पाटलिपुत्र से चार प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा
अंतिम दिन पाटलिपुत्र सीट से चार प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा. इनमें चंद्रिका दास व अवधेश कुमार सिन्हा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिला किया, जबकि मो फारूक रजा ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलिमीन व राम निरंजन राय ने राष्ट्रवादी चेतना पार्टी से नामांकन पत्र भरा. प्रत्याशियों ने पाटलिपुत्र लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम राजस्व अनिल कुमार को नामांकन पत्र सौंपा.
अंशुल अविजित का ग्रेटर नोएडा में 1.40 करोड़ का मकान, पत्नी मनिका का हैदराबाद में 70 लाख का आवासीय भवन
पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित का ग्रेटर नोएडा में 1.40 करोड़ का 2037 वर्गफुट का मकान है. इसमें पत्नी मनिका सिंह अविजित का भी संयुक्त मालिकाना हक है. वहीं, मनिका सिंह अविजित के नाम से हैदराबाद में 6336 वर्गफुट का 70.40 लाख रुपये का आवासीय भवन है. कांग्रेस प्रत्याशी के पास खेती योग्य भूमि नहीं है. पटना साहिब से नामांकन पर्चा भरनेवाले अंशुल अविजित ने शपथ पत्र में इसका उल्लेख किया है. उनके पास 65.38 लाख चल संपत्ति व 1.40 करोड़ अचल संपत्ति है, जबकि पत्नी के पास 96.36 लाख चल संपत्ति व 70.40 लाख अचल संपत्ति है. कांग्रेस प्रत्याशी पर किसी तरह का कोई केस दर्ज नहीं है. दिल्ली के दो बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक व कोटक महिंद्रा में बचत खाताें में 32.23 लाख व पटना के कदमकुआं स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में करेंट एकाउंट में दो लाख रुपये जमा हैं. उन्होंने 25 लाख की पॉलिसी करायी है, जबकि पत्नी का 50 लाख का केयर हेल्थ इंश्योरेंस है. अंशुल अविजित व उनकी पत्नी के पास 25-25 हजार रुपये कैश है. अंशुल के पास 85 ग्राम के साढ़े पांच लाख के सोने के जेवरात हैं, जबकि पत्नी के पास 500 ग्राम के 35 लाख के जेवरात हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है