26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने इवीएम के खिलाफ दुनियाभर में किया दुष्प्रचार : ललन

केंद्रीय पंचायती राज और डेयरी एवं मत्स्य संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.

संवाददाता, पटना

केंद्रीय पंचायती राज और डेयरी एवं मत्स्य संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.

श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस को संविधान पर बोलने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसा घूम-घूम कर दुष्प्रचार करते रहे, जैसे देश में निष्पक्ष चुनाव हो ही नहीं रहा. पूरा दुनिया में देश को कलंकित करने का काम किया. बीच -बीच में सुप्रीम कोर्ट जाते रहे. यदि इवीएम खराब थी, तो कर्नाटक में , बंगाल में और तेलंगाना में कैसे आपकी सरकार बन गयी. कहा कि जब हारने की बारी आयी, तो ऐसा किया कि जैसे ऐसा लगता है कोई बेईमानी से जीत रहा है. कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए श्री सिंह ने कहा कि देश की जनता आप पर भरोसा नहीं करेगी. बैलेट पेपेर से चुनाव को हमने देखा है, जिस पर कोई दस्तखत नहीं उसकी गिनती होती थी. वही आज भी चाहते हैं. नरेंद्र माेदी की सरकार इसको कभी स्वीकार नहीं करेगी. जनता की भरोसा नरेंद्र मोदी पर है. आप इसकी चिंता मत करिये. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सबसे पहले देश की संविधान का नमन किया और बागडोर संभाली उनसे संविधान को खतरा नहीं है. श्री सिंह संविधान को खतरा कांग्रेस से है और वह विरोधी रही है ,रहेगी. श्री सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सेवा पर देश की जनता ने मुहर लगाया, विपक्ष को अस्वीकार किया. विकसित राष्ट्र बनाने का मोदी के संकल्प के लिए देश की जनता ने तीसरे कार्यकाल के लिए स्वीकृति दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें