सत्यम दूबे, असित नाथ, अमरेंद्र सहित सैकड़ों लोग भाजपा में हुए शामिल – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और मंत्री मंगल पांडेय ने ग्रहण करायी सदस्यता संवाददाता, पटना गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित मिलन समारोह में कांग्रेस के विधायक विजय शंकर दूबे के पुत्र सत्यम दूबे, कांग्रेस के प्रवक्ता रहे असित नाथ तिवारी और बेगूसराय के प्रत्याशी रहे अमरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इन सभी लोगों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री मंगल पांडेय ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी और पार्टी में स्वागत किया. मिलन समारोह में भाजपा में आये लोगों का स्वागत करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि आपके आने से हमारी ताकत बढ़ी है. अब हम बिहार की 40 में से 40 सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जनाधार वाले नेता लगातार भाजपा में हो रहे शामिल हैं. कल तक जिन सीटों पर हम एक से दो लाख के अंतर से जीत रहे थे, वहां अब यह अंतर तीन से चार लाख तक पहुंचेगा. मोदी की गारंटी साफ है कि भ्रष्टाचार करने वालों को जेल जाना पड़ेगा : सम्राट उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से पहले देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा नहीं होती थी. लेकिन आज हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी से आगे बढ़ने वाले देशों में शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने 25 करोड़ लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया. आज गरीब कल्याण के लिए काम किये जा रहे हैं तो युवाओं के आगे बढ़ाने की चर्चा हो रही है. किसानों की आय को दोगुना करने के प्रयास किये जा रहे है. मोदी की गारंटी साफ है कि भ्रष्टाचार करने वालों को जेल जाना पड़ेगा. भाजपा की सदस्यता लेने वालों में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम मिश्रा, पूर्व प्रदेश सचिव राकेश कुमार सिन्हा, भानु प्रताप सिंह, अमित द्विवेदी, गंगाधर पांडेय, पंकज परमार, डॉ अजित कुमार, सुनील कुमार साह, कमलदेव तिवारी, राजन यादव, चंद्रशेखर ओम, तारकेश्वर व सुंदर सहानी प्रमुख हैं. बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि अभी तीन चरणों का चुनाव शेष है. चुनाव में इस मिलन समारोह का प्रभाव साफ दिखेगा. मंच का संचालन कार्यालय मंत्री प्रवीण चंद्र पटेल राय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है