बिहार में कांग्रेस ने स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ निकाली न्याय यात्रा, प्रथम चरण में बोधगया तक जाएगी यात्रा…
Congress Nyay Yatra: बिहार में स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल ने न्याय यात्रा निकाली है. राजधानी पटना सचिवालय थाना के सामने सप्तमूर्ति शहीद स्थल पर कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण किया. इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस न्याय यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया.
Congress Nyay Yatra: बिहार में स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल ने न्याय यात्रा निकाली है. राजधानी पटना सचिवालय थाना के सामने सप्तमूर्ति शहीद स्थल पर कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण किया. इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेता व सांसद तारिक अनवर ने इस न्याय यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर बिहार की जनता को मौजूदा सरकार ठगने का काम कर रही है. बिहार की जनता को परेशान करने का काम किया जा रहा है. इसमें इंजीनियर्स का अभी अहम रोल है. हमलोगों ने पहले भी स्मार्ट मीटर की जांच की मांग की थी और आज भी बिहार की जनता के लिए खड़े हैं.
बोधगया के बाद यह यात्रा बिहार के हर विधानसभा में जाएगी
बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक डॉ. संजय यादव ने कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल ने न्याय यात्रा निकाला है. प्रथम चरण में इस यात्रा को बोधगया तक ले जाने का निर्णय लिया गया है. उसके बाद बिहार के हर विधान सभा में इस मुद्दे के खिलाफ हमलोग न्याय यात्रा निकालेंगे.
बता दें कि स्मार्ट बिजली मीटर ने हर व्यक्ति को परेशानी में डाल दिया है. लोगों का कहना हैं कि बिजली बिल सामान्य से डेढ़ गुना अधिक हो गया है. गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक संकट में डाल रहा है. मीटर के रीडिंग में भी गड़बड़ी है. हमारी मांग है कि जल्द वापस लिया जाए.
खड़गे की चिट्ठी पर Nadda का बैकफायर, कहा- PM को दी 110 गालियां, जहर बेच रही कांग्रेस