नीट परीक्षा को लेकर मसौढ़ी में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
मसौढ़ी. नीट परीक्षा लीक मामले को लेकर रविवार को मसौढ़ी में कांग्रेस समर्थक सड़क पर उतरे. इस दौरान सरकार व एनटीए के विरोध में नारेबाजी की.
मसौढ़ी. नीट परीक्षा लीक मामले को लेकर रविवार को मसौढ़ी में कांग्रेस समर्थक सड़क पर उतरे. इस दौरान सरकार व एनटीए के विरोध में नारेबाजी की. पार्टी के प्रदेश महासचिव अरफराज साहिल के नेतृत्व में निकाले गये विरोध प्रदर्शन में लोग हाथों में तख्तियां लिये थे, जिसमें लिखा था छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों ? प्रधानमंत्री चुप क्यों, शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो वगैरह-वगैरह. पूरे नगर में विरोध प्रदर्शन करने के बाद अपने प्रखंड कार्यालय के पास सभा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का अगर प्रश्न पत्र लीक हो जाता है, इससे मेधावी छात्र प्रभावित हो जाते हैं. आये दिन किसी न किसी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो जा रहा है. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि सरकार व परीक्षा लेने वाली एजेंसी गंभीर नहीं है. इससे वैसे छात्र जो मेहनती है इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने नीट परीक्षा लीक मामले में जो भी दोषी हो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा चलाने की मांग की. साथ ही इसके लिये शिक्षा मंत्री को नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए पद से त्याग पत्र देना चाहिए. मौके पर इंद्रमणि देवी, मुकुल शर्मा, विकास यादव, पूजा कुमारी, मृत्युंजय पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है