Loading election data...

Adani: पटना में गौतम अदाणी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष ने की गिरफ्तारी की मांग

Adani: गौतम अदाणी की गिरफ्तारी और जेपीसी गठन की मांग के लिए बिहार कांग्रेस ने पटना में विशाल प्रदर्शन किया और पुतले फूंके. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अदाणी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

By Anand Shekhar | November 24, 2024 6:44 PM

Adani: उद्योगपति गौतम अदाणी की गिरफ्तारी और जेपीसी गठन की मांग को लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रविवार को पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर प्रदर्शन किया गया और पुतला फूंका गया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उद्योगपति गौतम अदाणी ने देश की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है. उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

गौतम अदाणी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए : बिहार कांग्रेस अध्यक्ष

डॉ. अखिलेश ने कहा कि अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के खिलाफ धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के आरोप में अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद भारत में कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो केंद्र सरकार द्वारा उनके समर्थन में भ्रष्टाचार का नतीजा है. इस मामले की जेपीसी गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए और गौतम अदाणी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर लगाए आरोप

डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बार-बार अदाणी को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा समर्थित सांठगांठ बताया है, जिसका भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने खंडन किया है. लेकिन हाल ही में अमेरिका में हुई कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि केंद्र सरकार के संरक्षण में देश-विदेश में लूट की खुली छूट पाने वाले अदाणी ने किस तरह वैश्विक स्तर पर देश की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है. भाजपा नेता गौतम अदाणी के प्रवक्ता बनकर लगातार टीवी चैनलों पर ओवरटाइम कर रहे हैं.

कान बंद कर सो रही सरकार: अखिलेश सिंह

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत में रिश्वतखोरी के मामलों की जांच अमेरिका में हो जाती है, लेकिन देश में ऐसी कमजोर सरकार है जो इस मुद्दे पर कान बंद करके सो रही है. कांग्रेस विधान सभा नेता डॉ. शकील अहमद खान ने भी धरने को संबोधित किया.

Also Read : घने कोहरे ने धीमी की वाहनों की रफ्तार

Also Read : 20 दिसंबर से 19 जनवरी तक होगा महायोगिनी मेला का आयोजन

Also Read : बहन को ससुराल छोड़ घर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

Next Article

Exit mobile version