भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने भागलपुर आये रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet singh bittu) ने राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया जिसके बाद बिहार समेत देशभर की सियासत गरमायी हुई है. रेल राज्य मंत्री ने राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी(Terrorist) बता दिया और उनके खिलाफ इनाम की घोषणा करने की मांग कर दी. रेलराज्य मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है और कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर की विवादित टिप्पणी
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी शिरकत की. भागलपुर जंक्शन पर वो कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी देश का नंबर वन टेरेरिस्ट है. जांच एजेंसी को देश के सबसे बड़े जिस दुश्मन को पकड़कर लाना चाहिए वो आज राहुल गांधी है.
भागलपुर कांग्रेस अध्यक्ष ने कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
वहीं रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की बात भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परवेज जमाल ने की. परवेज जमाल ने मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की ओर से राहुल गांधी पर की गयी टिप्पणी की निंदा की. उन्होंने कहा कि मंत्री ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी तो दिखायी, लेकिन अपने दिल की कालिख को स्वयं अपने चेहरे पर ही पोत डाला. जितनी अभद्रता का परिचय उन्होंने दिया शायद इससे पहले किसी मंत्री ने ना दिया होगा. मर्यादा की सभी सीमाओं को लांघते हुए उन्होंने नेता विपक्ष राहुल गांधी को आतंकवादी कहा. इसकी जिला कांग्रेस कमिटी भागलपुर एवं समस्त कांग्रेस जन कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैं. जिला कांग्रेस कमेटी बिट्टू पर मानहानि को मुकदमा दर्ज करायेगी. साथ ही चरणबद्ध आंदोलन करेगी. बिट्टू को बयान के लिए माफी मांगना पड़ेगा.
ALSO READ: बिहार में टॉयलेट घोटाला, जब फंसने लगी NTPC के अफसर के भाई की गर्दन तो खोल दिए सारे राज
रवनीत सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग
वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विपिन बिहारी यादव ने प्रेस बयान जारी कर रेल राज्य मंत्री द्वारा राहुल गांधी पर की गयी टिप्पणी की निंदा की है. कहा है कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ इस तरह का अमर्यादित बयान असहनीय है. विपिन बिहारी यादव ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविलंब उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करे. उन्हें देश की जनता से माफी मांगना चाहिए.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने भी बोला हमला
वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि,”उस व्यक्ति को शर्म आनी चाहिए, उसे तीन बार सांसद बनाया गया. उसे कुछ नहीं आता था लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी ने उसे तीन बार सांसद बनाया और आज वह कहता है कि राहुल गांधी आतंकवादी है. आपके कहने से राहुल गांधी आतंकवादी नहीं बन जाएंगे लेकिन देश की जनता को आपकी मानसिकता के बारे में पता चल रहा है कि आप कितने एहसान फरामोश हैं कि अपने आकाओं को खुश करने के लिए कुछ भी कह रहे हैं. ऐसी राजनीति अच्छी नहीं है, लोग इसे विश्वासघात, एहसान फरामोशी कहते हैं.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पार्टी से की ये मांग…
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि, “इस तरह का बयान एक केंद्रीय मंत्री को नहीं देना चाहिए. उन्हें कांग्रेस से और देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. वे कांग्रेस में थे. उन्हें तब इस बात का एहसास नहीं था?. हम देख रहे हैं कि असम के मुख्यमंत्री कांग्रेस में रहते हुए बड़े-बड़े औदे पर रहते हैं और भाजपा में जाते ही गांधी परिवार और एक समुदाय के खिलाफ बोलकर नफरत फैलाते हैं. हमें(कांग्रेस) इस ओर ध्यान देना होगा कि कांग्रेस के अंदर अगर ऐसे कुछ लोग मौजूद हैं तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएं.”