17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: बिहार में 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस!, जानें झारखंड में कितनी सीटों पर लड़ेगी आरजेडी

Lok Sabha Election 2024 बिहार में लोकसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. एनडीए ने में सीट शेयरिंग हो गई है. महागठबंधन में अभी भी इसपर बात चल रही है. महागठबंधन का बिहार में एनडीए से मुकाबला होना है. इसको देखते हुए महागठबंधन में भी बैठक हो रही है. कहा जा रहा है कि आज हर हाल में इसकी घोषणा हो जायेगी.

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा लगभग हो गया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि महागठबंधन के सीनियर नेता शुक्रवार को आरजेडी कार्यालय में करेंगे. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दिल्ली में बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि पार्टी बिहार मे कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, बेतिया, मुज़फ्फरपुर, भागलपुर, समस्तीपुर के साथ-साथ सुपौल और मधेपुरा में से कोई एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है. इधर, आरजेडी ने साफ कर दिया है कि पूर्णिया किसी भी हाल में हम कांग्रेस को नहीं देंगे.

बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीटें फाइनल
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला पूरी तरह से तय हो गया है.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ आरजेडी और लेफ्ट से बीच हुई बैठक में तय हुआ है. इनमें कांग्रेस को कुल 9 सीटें देने पर सहमति बन गई है. कांग्रेस झारखंड में आरजेडी को दो सीट चतरा और पलामू राजद को देगी. इसकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार को आरजेडी कार्यालय में महागठबंधन के सीनियर नेता करेंगे.

पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव

पूर्णिया सीट आरजेडी कोटे में जाने पर पप्पू यादव नाराज हैं. कहा जा रहा है कि पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. खुद जन अधिकार पार्टी के सर्वे सर्वा पप्पू यादव दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आग्रह पर अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करा दिया था. पप्पू यादव ने दावा किया था कि प्रियंका गांधी ने उनसे वादा किया था कि पूर्णिया सीट पर चुनाव लड़ेंगे और पप्पू यादव ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी. लेकिन, जदयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हुई बीमा भारती को लालू प्रसाद ने टिकट दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें