Bihar: कांग्रेस प्रभारी ने तेजस्वी पर दिया बड़ा बयान, बोले- ‘हमारी सरकार बनी तो दो डिप्टी सीएम होंगे, एक मुस्लिम होगा’

Bihar: बिहार कांग्रेस के प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा है कि अगर 2025 में इंडिया गठबंधन की सरकार आती है तो कांग्रेस पार्टी से दो डिप्टी सीएम बनेंगे, जिसमें से एक मुस्लिम होगा.

By Paritosh Shahi | December 11, 2024 6:01 PM

Bihar: बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर इंडिया गठबंधन की जीत होगी तो कांग्रेस पार्टी से दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. इसमें से एक डिप्टी सीएम मुस्लिम और दूसरा सामान्य वर्ग से होगा. बिहार कांग्रेस प्रभारी  शाहनवाज आलम ने यह दावा किया है. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने लालू यादव और तेजस्वी यादव की पार्टी के सामने चुनाव में हार और जीत से पहले ही बड़ी डिमांड रख दी है.

Shahnawaz alam

तेजस्वी पर क्या बोले शाहनवाज आलम

बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि हम अगले विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेंगे और पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के बाद उनको मुख्यमंत्री बनाएंगे. खगड़िया में लालू यादव के बयान पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की छाप देश के अधिकांश राज्यों में है. हमारी पार्टी और हमारे नेता को कमजोर कहने वाली पार्टी के नेताओं को ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप एक राज्य में हमसे मजबूत हैं तो इसका ये मतलब नहीं हुआ कि आप दूसरे दल पर सवाल उठाएं. महत्वाकांक्षा बुरी बात नहीं है लेकिन उसे कंट्रोल में रखना अच्छा होता है.

लालू यादव ने ममता बनर्जी का किया था समर्थन

कांग्रेस और राजद इंडिया गठबंधन में शामिल है. फिलहाल इस गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी कर रही है. हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. जिसका असर अब दिखना शुरू हो गया है. मंगलवार को लालू यादव ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी करेंगी तो हम उसका समर्थन करेंगे. बिहार के पूर्व सीएम का यह बयान कांग्रेस पार्टी को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है.

लालू यादव के बयान पर बिना नाम लिए बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा, ‘पिछले दिनों देश के एक बड़े पूंजीपति के घर में शादी हुई थी, तो जो-जो लोग उस शादी में गए थे, वही लोग उन पर सवाल उठा रहे हैं जो उस शादी में नहीं गए थे. गांधी परिवार को पूरे देश के लोग स्वीकार करते हैं.’

शिवसेना उद्धव गुट ने किया लालू यादव के बयान का समर्थन

लालू यादव के बयान का समर्थन करते हुए शिवसेना उद्धव गुट ने कहा, ‘ममता बनर्जी देश की एक बड़ी नेता हैं. वे 2011 से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने मोदी जी के रथ को बंगाल में रोका है. एक नहीं, बल्कि उन्होंने भाजपा को दो बार हार का मुंह दिखाया. एक 2016 और दूसरा 2021 में. ममता बनर्जी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरती नजर आ रही हैं. वे लगातार प्रधानमंत्री को राजनीतिक मैदान में टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं.’

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav: ‘लालू यादव बुढ़ापे में…’, जदयू एमपी लवली आनंद ने RJD सुप्रीमो पर साधा निशाना

Next Article

Exit mobile version