दिव्यांग को आत्मनिर्भर बना जोड़े समाज की मुख्यधारा से
patna news:पटना सिटी. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बना समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पर बल दिया.
पटना सिटी. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बना समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पर बल दिया. राज्यपाल मंगलवार को विश्व दिव्यांगता दिवस पर पहाड़ी स्थित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल में आयोजित कृत्रिम उपकरण व ट्राइ साइकिल वितरण समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान दिव्यांगों की सेवा समर्पित अस्पताल को देखा और हर संभव सहयोग की बात कही. राज्यपाल ने 20 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण में हाथ पैर, कैलीपर्स दी. वहीं नौ दिव्यांगों को ट्राइ साइकिल प्रदान की. कृत्रिम पैर से साइकिल, स्कूटी, बाइक व ऑटो चलाने वालों के प्रदर्शन को महामहिम ने हरी झंडी दिखा रवाना किया. मुख्य अतिथि डॉ एसएस झा ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा का मंदिर है यह अस्पताल. आयोजन में राज्यपाल ने डॉ झा, अस्पताल के कोषाध्यक्ष अमर कसेरा, प्रबंध न्यासी विवेक माथुर, संजय ड्रोलिया व राजकुमार सिन्हा को सम्मानित किया. अस्पताल के संस्थापक महासचिव पद्यश्री विमल जैन ने अस्पताल की सेवा में हो रहे विस्तार को रखा. अध्यक्ष देशबंधु गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से अस्पताल की महिलाकर्मी ने की. वहीं राधा रानी ग्रुप महिला ग्रुप की ओर से मरीजों में कंबल व फल का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है