451 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर बनी सहमति, एसआइपीबी से मंजूरी देने की अनुशंसा

उद्योग विभाग की सचिवालय स्तरीय राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की सोमवार को हुई बैठक में दो करोड़ से अधिक के 451.45 करोड़ के 13 निवेश प्रस्तावों को स्टेज वन क्लियरेंस देने की अनुशंसा की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 1:18 AM

-सचिवालय स्तरीय राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में निर्णय

संवाददाता,पटना

उद्योग विभाग की सचिवालय स्तरीय राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की सोमवार को हुई बैठक में दो करोड़ से अधिक के 451.45 करोड़ के 13 निवेश प्रस्तावों को स्टेज वन क्लियरेंस देने की अनुशंसा की गयी है. बैठक की अध्यक्षता उद्योग सचिव बंदना प्रेयसी ने की. यह अनुशंसा स्टेज वन क्लियरेंस देने के लिए जिम्मेदार विकास आयुक्त की अध्यक्षता में होने वाली राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद से की गयी है. यह बैठक बहुत जल्दी होने वाली है. इसके अलावा इस बैठक में 54.19 करोड़ के संभावित निवेश वाली सात इकाइयों को वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजने के लिए अनुशंसा की गयी. इसके अतिरिक्त दो करोड़ तक पूंजी निवेश के, स्टेज-1 के कुल चार प्रस्ताव की भी अनुशंसा की गयी. इसमें करीब 3.28 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश संभावित है. साथ ही 3.87 करोड़ के संभावित निवेश वाली कुल तीन इकाइयों को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी. बता दें कि इन दिनों सचिवालय स्तरीय निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक नियमित तौर पर सोमवार को हो रही है.

बैठक में उद्योग विभाग के निदेशक आलोक रंजन घोष, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी, उर्जा विभाग के पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

बॉक्स

दवा निर्माण यूनिट का शुभारंभ

फतुहा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बियाडा) की प्लग एंड प्ले योजना के तहत दवा निर्माण से संबंधित प्योरफाॅर्म लैब्स (न्यूट्रोस्यूटिकल्स मैन्युफैक्चरिग मेडिसिन यूनिट ) का शुभारंभ किया गया है. इसका शुभारंभ उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने किया.

मुख्य कंपनियां जिनके आये निवेश प्रस्ताव

बैठक में मेसर्स सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मेसर्स रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड, मेसर्स कर्नाटक एग्रो केमिकल्स, मेसर्स समर रितिका एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स धनरुआ स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिक्स, मेसर्स सुप्रेसा फीड्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स जय बालाजी पॉलीपार्क प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य इकाइयों के निवेश के लिए अनुशंसा प्रदान की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version