कोरोना की आड़ में आरक्षण और सामाजिक न्याय के प्रति रची जा रही साजिश- तेजस्वी
कोरोना की आड़ में आरक्षण और सामाजिक न्याय के प्रति रची जा रही साजिश- तेजस्वी
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि कोरोना महामारी की आड़ में आरक्षण और सामाजिक न्याय के खिलाफ साजिश चल रही है. इससे राजद पूरी तरह वाकिफ है. लंबी लड़ाई के लिए तैयार है. संस्थाओं के वर्चस्व वादी चरित्र एवं शासक वर्ग की नीति और नीयत को कामयाब नहीं होने देंगे.विधायिका में और सड़क पर साझा संघर्ष होगा. तेजस्वी ने लिखा कि संविधान प्रदत्त आरक्षण के खिलाफ एक माइंड–सेट काम कर रहा है, जो कई महत्वपूर्ण संस्थाओं पर काबिज है.
उन्होंने लोक समता और समान सामाजिक प्रतिनिधित्व के हिमायती देश के सभी प्रगतिशील सरोकार वाले देशवासियों और दलों से अपील की है कि एकजुट होकर वंचितों के अधिकार और सरोकार के लिए साझा लड़ाई लड़ें. तेज प्रताप ने राजद कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए लिखा पत्रइधर, राजद के विधायक तेज प्रताप यादव ने राजद के कार्यकर्ताओं सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
इस पत्र को उन्होंने बाकायदा अपने ट्विटर हैंडल पर अप लोड भी किया है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब है. तमाम हत्याएं हो रही हैं. लग रहा है कि कानून व्यवस्था पर किसी का नियंत्रण नहीं है. उन्होंने लिखा है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने में सत्ताधारी दलों के जन प्रतिनिधियों का हाथ है. –