Loading election data...

केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा: गया में पकड़े गए 36 मुन्ना भाई, सरगना को ढूंढने में जुटी पुलिस

Constable recruitment examination में गया और नालांदा से बड़ी संख्या में मुन्ना भाई पकड़े गए. पकड़े गए मुन्ना भाई को पुलिस हिरासत में रखा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 5:24 PM
an image

केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा (Constable recruitment examination) में चोरी करते रविवार को 36 मुन्ना भाई को गया गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इनके पास से दर्जनों ब्लूटूथ डिवाइस,मोबाइल फोन, इयर बड्स भी बरामद किया है. इधर, .नालंदा में केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान आरपीएस स्कूल से 37 अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद स्कूल के गेट पर हंगामा शुरू हो गया. पुलिस के बल प्रयोग के बाद हंगामा कर रहे लोग वहां से भागे.


Also Read: ‍बिहार उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में भागलपुर में 78 मुन्ना भाई गिरफ्तार, जानें कैसे कर रहे थे चोरी

गया पुलिस का कहना है कि मेडिकल टीम के द्वारा परीक्षा के दौरान जब जांच की तो इसका खुलासा हुआ. इसके बाद परीक्षा दे रहे लोगों को पास से ब्लूटूथ ,मोबाइल फोन और इयर बड्स मिले. अभ्यार्थियों ने इन्हें कान के काफी अंदर तक लगाए हुए थे. जिसे आसानी से नहीं देखा जा सकता था. डॉक्टरों की टीम ने जब सभी परिक्षार्थियो के कान जांच शुरू किया तब सभी मुन्ना भाई की चोरी पकड़ी गई. ये लोग कान के इतने अंदर इयर बड्स को लगाए हुए थे की डॉक्टरों को चिमटे की सहारे से उसे निकालना पड़ा.

टाउन डीएसपी पीएन साहू ने बताया की गया कॉलेज,अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज,चंदौती हाई स्कूल सहित कई परीक्षा केंद्रों से कुल 36 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. टाउन डीएसपी पीएन साहू ने का कहना है कि पकड़े गए लोगों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है और गैंग के सरगना की तलाश की जा रही है.

रिपोर्ट – गया से पंकज की

Exit mobile version