सिपाही बहाली : शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से

बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर नियमित बहाली को लेकर दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार से पटना के गर्दनीबाग हाइ स्कूल मैदान पर शुरू हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 12:55 AM

– पटना के गर्दनीबाग हाइ स्कूल मैदान पर होगी शारीरिक दक्षता व प्रमाण पत्रों की जांच, हर दिन बुलाये जायेंगे 1600 अभ्यर्थी संवाददाता, पटना. बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर नियमित बहाली को लेकर दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार से पटना के गर्दनीबाग हाइ स्कूल मैदान पर शुरू हो रही है. अगले तीन माह तक चलने वाली इस परीक्षा के दौरान हर दिन करीब 1600 पुरुष अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता के साथ ही उनके प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. पहले चरण की लिखित परीक्षा से चयनित 67,518 पुरुष, 39,550 महिलाएं व 11 ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,07,079 अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेंगे. एडमिट कार्ड में दी गयी तिथि व समय की जानकारी चयनित अभ्यर्थियों को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. एडमिट कार्ड में ही अभ्यर्थी के परीक्षा की तिथि व समय की जानकारी दी गयी है. सभी अभ्यर्थी बायोमैट्रिक जांच प्रक्रिया से गुजरेंगे. उनके बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट व आइरिस का मिलान लिखित परीक्षा के दौरान लिए गये बायोमैट्रिक से किया जायेगा. इससे फर्जी अभ्यर्थियों के शारीरिक जांच में शामिल होने की गुंजाइश नहीं रहेगी. हर स्पर्धा में पास होना अनिवार्य, किसी एक में असफल हुए तो फेल शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान पुरुषों की ऊंचाई एवं सीना की माप तथा महिलाओं के ऊंचाई एवं वजन की माप की जायेगी. निर्धारित अर्हता में सफल होने पर उनको तीन स्पर्धाओं दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद की परीक्षाओं में भाग लेना होगा. अभ्यर्थी को हर स्पर्धा के निर्धारित मानक में सफल होना होगा, अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जायेंगे. दौड़ की कार्यवाही एवं समय का आकलन कंप्यूटरीकृत पद्धति से अभ्यर्थियों के पैरों पर लगाई गई चिप एवं सेंसर के माध्यम से किया जायेगा. परीक्षा के दिन उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर ही क्वालिफाइ अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर शारीरिक जांच के साथ ही दस्तावेज जांच की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा. इसके लिए दोबारा अलग से कोई समय नहीं दिया जायेगा. परीक्षा एवं सत्यापन के दिन उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों के आधार पर ही क्वालिफाइ किया जायेगा. अभ्यर्थियों की कोटि आदि के आधार पर जिन मूल दस्तावेजों की आवश्यकता है, उसका विवरण वेबसाइट पर सूचना में प्रकाशित किया गया है. 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 50 अंक दौड़ के लिए दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. इसमें अधिकतम 50 अंक दौड़ के लिए जबकि 25-25 अंक गोला फेंक और ऊंची कूद के लिए रखे गये हैं. पुरुषों को पांच मिनट से कम में 1.6 किमी की दूरी जबकि महिलाओं को चार मिनट से कम में एक किमी की दूरी तय करने पर पूरे 50 अंक मिलेंगे. पुरुषों को 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फुट जबकि महिलाओं को 12 पाउंड का गोला न्यूनतम 12 फुट तक फेंकना अनिवार्य होगा. इसी तरह, पुरुषों को कम से चार फुट जबकि महिलाओं को तीन फुट की ऊंची कूद करनी होगी. इससे कम गोला फेंकने व कूदने वाले अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया जायेगा. पुरुषों की ऊंचाई कोटि के हिसाब से 160 से 165 सेमी जबकि सभी महिलाओं की 155 सेमी होना अनिवार्य है. इसी तरह सीने की माप बिना फुलाये 79 से 81 सेमी जबकि फुला कर 84 से 86 सेमी होनी जरूरी है. महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 48 किग्रा होना जरूरी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version