संवाददाता, पटना सिपाही भर्ती परीक्षा के पांचवें चरण की परीक्षा रविवार को खत्म हो गयी. परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि पिछले बार की तुलना में इस बार प्रश्न पत्र काफी कठिन पूछे गये थे. सीवान के मोहित कुमार ने बताया कि अंग्रेजी के प्रश्न पत्र काफी कठिन पूछे गये थे, जिसे बनाने में उन्हें काफी समय लगा, जबकि जीके, जीएस और हिंदी के प्रश्न पत्र काफी आसान थे. प्रश्नपत्र इजी टू मॉडरेट रहा. सिलेबस के अनुसार ही प्रश्न पत्र पूछे गये थे. मोनु कुमार ने बताया कि उन्हें अंग्रेजी गणित के कई प्रश्नों में काफी उलझाया जिस वजह से उन्हें प्रश्नों को सॉल्व करने में काफी समय लगा. परीक्षार्थी ने कहा कि इस बार सवाल काफी आसान थे. एग्जाम अच्छा गया है. पेपर लीक को लेकर कुछ डर था, लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. प्रदेश के सभी 38 जिलों में कुल 545 सेंटर बनाये गये हैं. पेपर लीक के बाद पुलिस अलर्ट मोड में थी. बता दें कि एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले पहुंचना था. सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक एंट्री दी गयी. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को एंट्री नहीं दी गयी. जिस वजह से कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा. बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कट ऑफ अंक अंतिम उत्तर कुंजी के साथ जारी होगी. अब अंतिम परीक्षा 28 अगस्त को एकल पाली में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है