गुणवत्ता से समझौता नहीं करें निर्माण एजेंसियां

नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने निर्माण एजेंसियों को कार्यों की गुणवत्ता व समय- सीमा के साथ समझौता नहीं करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 1:37 AM

गुणवत्ता से समझौता नहीं करें निर्माण एजेंसियां जिलों में स्ट्रीट लाइट की परेशानी का समाधान करने को बनायी कमेटी संवाददाता, पटना नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने निर्माण एजेंसियों को कार्यों की गुणवत्ता व समय- सीमा के साथ समझौता नहीं करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को बुडको के कार्यों की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में उन्होंने राज्य के सभी जिलों में स्ट्रीट लाइट को लेकर आ रही परेशानी के जल्द समाधान का भी भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि विभाग ने इसको लेकर एक कमेटी का गठन किया है, जो नगर निकाय स्तर पर आ रही समस्याओं के निराकरण का भी सुझाव देगी. इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट लगाने वाली एजेंसी इइएसएल के अभी तक किये गये काम की भी समीक्षा की जायेगी. कमेटी अन्य राज्यों में स्ट्रीट लाइट लगाने की क्या व्यवस्था है, इस पर भी अध्ययन कर अपना सुझाव देगी. कमेटी एक सप्ताह के अंदर सभी मामलों की रिपोर्ट सौंपेगी. शुक्रवार को विकास भवन में मंत्री नितिन नवीन ने उत्तर और दक्षिण बिहार में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इसमें विभागीय प्रधान सचिव आनंद किशोर और बुडको एमडी योगेश सागर सहित बुडको जीएम व कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अब से हर महीने बुडको की बैठक रखी जायेगी. यह बैठक दो हिस्सों में होगी. उत्तर और दक्षिण बिहार की अलग-अलग बैठक की जायेगी. इस बैठक में हर महीने का लक्ष्य तय किया जायेगा. इसके साथ ही तय लक्ष्य की प्रगति रिपोर्ट भी देखी जायेगी. बैठक में बुडको के कार्यों की गुणवत्ता और टाइमलाइन पर भी चर्चा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version