पटना. राज्य में 18 नये एनएच का निर्माण होगा, जिनकी कुल लंबाई 1800 किमी होगी. इन सभी की डीपीआर बन रही है. इनमें अधिकतर परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. आगे की सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद इस साल के अंत तक निर्माण शुरू होने की संभावना है. ऐसे में अगले दो से तीन साल में इन सभी एनएच पर आवागमन शुरू होने की संभावना है. फिलहाल इन 18 नये एनएच की अनुमानित लागत करीब 50 हजार करोड़ रुपये है. हालांकि, डीपीआर बनने के बाद लागत स्पष्ट हो सकेगा.
है राज्य में अभी एनएच की कुल लंबाई
वर्तमान में राज्य में एनएच की लंबाई करीब 5301 किमी है. करीब 600 किमी लंबाई में कई एनएच का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. ऐसे में 1800 किमी लंबाई में 18 और एनएच का निर्माण होने से अगले कुछ साल में राज्य में एनएच की लंबाई बढ़कर करीब आठ हजार किमी हो जायेगी. इसके अलावा अन्य चार एक्सप्रेस-वे बनाने की केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इनकी डीपीआर भी बन रही है. ऐसे में आने वाले चार-पांच साल में आवागमन बेहतर होने से राज्य में आर्थिक, शैक्षणिक सहित अन्य सभी क्षेत्रों का विकास होगा. 107 किमी लंबे रजौली से बख्तियारपुर फोरलेन में करीब 6.66 किमी लंबाई के लिए वाइल्ड लाइफ की मंजूरी लंबित है.
पटना रिंगरोड में कन्हौली से शेरपुर तक ग्रीनफील्ड सड़क करीब 11 किमी लंबाई में बनेगी. इसके लिए राज्य सरकार जमीन उपलब्ध करवायेगी. दानापुर-शिवाला-बिहटा में करीब 23.50 किमी लंबाई में एलिवेटेड रोड बनेगा. इसकी डीपीआर अप्रैल 2022 तक बन जायेगी. चोरमा से बैरगनिया तक करीब 35 किमी लंबाई में सड़क बनाने के लिए डीपीआर बन रही है. पटना-आरा-सासाराम तक करीब 118 किमी लंबाई में फोरलेन और सिक्स लेन सड़क बनेगी. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है.
-
पटना से बख्तियारपुर फोरलेन (जून तक)
-
बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (दिसंबर तक)
-
आरा-मोहनिया फोरलेन (जुलाई तक)
-
भोजपुर-बक्सर फोरलेन (अक्तूबर तक)
-
भोजपुर-कोइलवर फोरलेन (दिसंबर तक)
-
पटना-गया-डोभी (दिसंबर तक)
Also Read: बिहार में 23 ठिकानों पर छापेमारी, जेल में बंद नक्सलियों के नाम वसूली, जब्त मोबाइल से कई अहम सुराग बरामद
-
मोकामा-मुंगेर फोरलेन ग्रीनफील्ड :- 97.80 किमी
-
देवरिया से अदलबाड़ी सड़क :- 33.20 किमी
-
मानिकपुर-साहेबगंज फोरलेन :- 42.80 किमी
-
साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन :- 80.64 किमी
-
सीवान-मशरख फोरलेन :- 51.85 किमी
-
कन्हौली-शेरपुर ग्रीनफील्ड सड़क :- 11 किमी
-
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड :- 23.50 किमी
-
चोरमा- बैरगनिया सड़क :- 35 किमी
-
पटना-आरा-सासाराम फोरलेन :- 118 किमी
-
रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन :- 107 किमी
-
उमागांव-सहरसा सड़क :- 64.2 किमी
-
मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन :- 108 किमी
-
बहादुरगंज से किशनगंज फोरलेन :- 22 किमी
-
बक्सर-वाराणसी फोरलेन :- 108 किमी
-
मटियानी-शाम्हो सड़क :- 22 किमी
-
मुजफ्फरपुर-सोनवर्षा फोरलेन :- 83 किमी
-
बकरपुर-डुमरिया सड़क :- 92 किमी
-
भरौली-हैदरिया सड़क :- 17 किमी