ब्लड बैंक के भवन का निर्माण दो माह में हो पूरा

विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने शुक्रवार को मंगल तालाब स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र के परिसर में बन रहे अत्याधुनिक ब्लड बैंक के भवन निर्माण का जायजा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 1:07 AM
an image

पटना सिटी. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने शुक्रवार को मंगल तालाब स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र के परिसर में बन रहे अत्याधुनिक ब्लड बैंक के भवन निर्माण का जायजा लिया. भारतीय रेडक्रास सोसाइटी पटना सिटी शाखा की ओर से ब्लड बैंक कार्य करेगी. भवन निर्माण कार्य में लगे संवेदक को विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देशित करते हुए कहा कि भवन निर्माण कार्य अगले दो माह में पूरा करें. चहारदीवारी का निर्माण कार्य चल रहा है. उसे भी जल्द करायें. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ब्लड बैंक के लिए बन रहे भवन के ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल्ला का निर्माण होना था. अब जनसहयोग से द्वितीय तल्ला का निर्माण होगा. परिसर के मुख्य द्वार को भी आकर्षक बनाया जायेगा. निरीक्षण में साथ रहे रेडक्रास के चेयरमैन गोविंद कानोडिया से कार्य की प्रगति को जाना. विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि मंगल तालाब के चारों तरफ की सड़क और ट्रैक फुटपाथ का निर्माण भी कराया जायेगा. पटना साहिब का विकास उनकी प्राथमिकता रही है. इसी के तहत कार्य कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version