Bihar News: वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन का निर्माण दो महीने में होगा पूरा, जानिए क्या होगा फायदा
वैशाली में बन रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप का निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है और बचे हुए कार्य को दो माह में पूरा कर लिया जायेगा. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने इसका निरीक्षण कर जल्द निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया.
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इसका निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने परिसर में पेड़ लगाने, जलाशय का अच्छे तरीके से निर्माण करने और परिसर के अंदर पथ निर्माण करने को भी कहा.
बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की भी समीक्षा की और कहा कि यहां आने के लिए परिवहन व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि पर्यटक आसानी से और कम समय में यहां पहुंच सकें. अधिक से अधिक पर्यटकों के आने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
देश-विदेश से आएंगे पर्यटक
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैशाली ऐतिहासिक और पौराणिक जगह है. भगवान बुद्ध के जितने भी अस्थि कलश मिले हैं, उसमें वैशाली में मिला अस्थि कलश सबसे प्रामाणिक है. बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप के बन जाने के बाद यहां बौद्ध भिक्षु के साथ-साथ बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक भी आयेंगे. बोधगया और राजगीर आने वाले श्रद्धालु भी यहां आयेंगे. बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय में महात्मा बुद्ध के जीवन से संबंधित घटनाओं और बौद्ध धर्म से जुड़े प्रसंगों को यहां दर्शाया जायेगा.
दर्शाया जाएगा विकास के लिए क्या हुआ काम
सीएम ने कहा कि वैशालीगढ़ की पहले क्या स्थिति थी और बाद में हमने इसे विकसित करने के लिए जो योजना बनाई, उसके तहत क्या काम हुआ, यह भी यहां दिखाया जाएगा. इससे लोगों को पता चलेगा कि इस ऐतिहासिक धरोहर को विकसित करने के लिए कितना काम हुआ है.
मुख्यमंत्री ने ली व्यवस्थाओं की जानकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुद्ध स्तूप के भूतल एवं प्रथम तल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की जानकारी ली. उन्होंने पुस्तकालय एवं ध्यान कक्ष का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप के निर्माण कार्य की प्रगति की अद्यतन जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने विजिटर सेंटर स्थित सम्मेलन कक्ष में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप परियोजना से संबंधित समीक्षा बैठक की.
ये भी पढ़ें: BRABU के छात्रों को अब डिग्री के लिए नहीं करना होगा अलग से आवेदन, विवि ने तैयार किया प्रस्ताव
80% पूरा हो चुका है निर्माण
बैठक में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से योजना के मुख्य अवयवों- बुद्ध स्तूप (पत्थर की संरचना), संग्रहालय ब्लॉक, पुस्तकालय और ध्यान कक्ष, आगंतुक केंद्र, अतिथि गृह, प्रदर्श योजना आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य लगभग 80% पूरा हो चुका है और बचे हुए कार्य को दो माह में पूरा कर लिया जायेगा.
ये वीडियो भी देखें