17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News :अनिसाबाद-एम्स एलिवेटेड रोड के निर्माण में हटेंगे अवैध स्ट्रक्चर

अनिसाबाद से एम्स तक एलिवेटेड रोड के निर्माण में अवैध स्ट्रक्चर हटाये जायेंगे. सीमांकन के बाद इन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू होगी.

संवाददाता, पटना : अनिसाबाद से फुलवारीशरीफ होते हुए एम्स तक एलिवेटेड रोड के निर्माण में अवैध स्ट्रक्चर हटाये जायेंगे. सरकारी जमीन पर बने अवैध स्ट्रक्चर के सीमांकन के बाद हटाने की कार्रवाई शुरू होगी. अनिसाबाद से एम्स तक जानेवाली मुख्य सड़क की दोनों ओर पथ निर्माण विभाग की जमीन का सीमांकन हो रहा है. इसके अलावा रास्ते में सड़क के किनारे अन्य सरकारी जमीन भी चिह्नित की जा रही है. सड़क की दोनों ओर जमीन का सीमांकन होने के बाद चिह्नित स्ट्रक्चर को हटाने के लिए संबंधित लोगों को नोटिस दिया जायेगा. चिह्नित स्ट्रक्चर को खुद से नहीं हटाने पर उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की जायेगी. सूत्र ने बताया कि एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए जमीन का सीमांकन शुरू हो गया है. सीमांकन के बाद सरकारी जमीन पर बनाये गये अवैध स्ट्रक्चर पर निशान लगाये जा रहे हैं. सड़क की दोनों तरफ लोगों ने जमीन का अतिक्रमण कर पक्का स्ट्रक्चर खड़ा कर रखा है. सीमांकन को लेकर लोगों के बीच परेशानी बढ़ गयी है.

अनिसाबाद गाेलंबर और फुलवारी चौक के पास अधिक है अतिक्रमण

सूत्र ने बताया कि अनिसाबाद-एम्स एलिवेटेड रोड के एलायनमेंट में अनिसाबाद गोलंबर व फुलवारीशरीफ चौक के पास अधिक अतिक्रमण है. साथ ही एलिवेटेड रोड के निर्माण के एलायनमेंट में रैयतों की जमीन भी आ रही है. उस पर बने स्ट्रक्चर को हटाने की आवश्यकता है. ऐसे जमीन का मूल्यांकन कर संबंधित रैयतों को मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. इसके लिए संबंधित सीओ को जमीन का ब्योरा उपलब्ध कराना है. इसके अलावा सरकारी जमीन पर बने स्ट्रक्चर की भी जानकारी देनी है.

एलिवेटेड रोड बनने पर अनिसाबाद से एम्स जाने में लगेंगे सिर्फ 10 मिनट

अनिसाबाद से फुलवारीशरीफ होते हुए एम्स तक लगभग आठ किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है. एलिवेटेड रोड के बनने से अनिसाबाद गोलंबर, फुलवारीशरीफ चौक के आसपास लगने वाले जाम की समस्या से राहत मिलेगी. एलिवेटेड रोड के निर्माण में अनिसाबाद गोलंबर और एम्स के साइड में रैंप बनाये जायेंगे. एलिवेटेड रोड बनने के बाद अनिसाबाद से एम्स की दूरी सिर्फ 10 मिनट में पूरी हो जायेगी. अभी वाहनों की लंबा जाम लगने से लोग परेशान रहते हैं. एलाइनमेंट में अतिक्रमण हटाने के बाद एलिवेटेड रोड के निर्माण का काम शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें