पांच महिला आइटीआइ का निर्माण अगले साल तक होगा पूरा
राज्य में तकनीकी शिक्षा देने के लिए 29 महिला आइटीआइ और 77 अनुमंडल आइटीआइ भवनों की लागत 1839 करोड़ रुपये है.
संवाददाता, पटना राज्य में तकनीकी शिक्षा देने के लिए 29 महिला आइटीआइ और 77 अनुमंडल आइटीआइ भवनों की लागत 1839 करोड़ रुपये है. इनमें से करीब 376.47 करोड़ रुपये की लागत से 24 महिला आइटीआइ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही पांच महिला आइटीआइ का निर्माण अगले साल तक पूरा हो जायेगा. इनका निर्माण औरंगाबाद, लखीसराय, जमुई, खगड़िया और जहानाबाद में करीब 96.01 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण विभाग के माध्यम से हो रहा है. सूत्रों के अनुसार राज्य में 1099.45 करोड़ रुपये की लागत से 65 अनुमंडल आइटीआइ का निर्माण पूरा हो चुका है. साथ ही करीब 267.61 करोड़ रुपये की लागत से 12 अनुमंडलों में आइटीआइ भवनों का निर्माण किया जा रहा है. यह निर्माण भी अगले साल तक पूरा हो जायेगा. प्रत्येक आइटीआइ भवन का कुल निर्मित क्षेत्रफल लगभग 81005 वर्गफुट है. इसमें एक शैक्षणिक–सह–प्रशासनिक भवन बनाया गया है, यह तीन मंजिली इमारत है. इस भवन में क्लास रूम, परीक्षा भवन, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, कॉमन रूम आदि हैं. इस भवन के छत पर सोलर पैनल लगाया गया है. इसके अतिरिक्त 16 स्टाफ क्वाटर, प्राचार्य आवास, उप प्राचार्य आवास, कैंटीन इत्यादि बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है