16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 22 स्थानों पर जल्द शुरू होगा फव्वारों का निर्माण, सुरक्षा के लिए पूरे शहर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

पटना की नवनिर्वाचित मेयर सीता साहू ने कहा कि बीते कार्यकाल में हमने शहर में 51 स्थानों को फव्वारों के निर्माण के लिए चिह्नित कर प्रस्ताव पारित करवाया था. इनमें से 22 जगहों के लिए पथ निर्माण विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है.

पटना की नवनिर्वाचित मेयर सीता साहू ने बुधवार को कहा कि पटना शहर को साफ-सुथरा और कचरा मुक्त रखना नगर निगम की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी. इसे पार्क और फव्वारों का शहर बनाऊंगी. बुधवार को अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से उन्होंने कहा कि बीते कार्यकाल में हमने शहर में 51 स्थानों को फव्वारों के निर्माण के लिए चिह्नित कर प्रस्ताव पारित करवाया था. इनमें से 22 जगहों के लिए पथ निर्माण विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है. जल्द ही इन स्थलों पर फव्वारों का निर्माण शुरू करवाया जायेगा.

बागवानी को किया जाएगा प्रोत्साहित

पटना में बागवानी को भी प्रोत्साहित किया जायेगा और पार्कों की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जायेगा. सीता साहू ने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग के तर्ज पर अपने घरों में बगीचे लगाने वालों को होल्डिंग टैक्स में पांच फीसदी तक छूट देने पर भी आगे की बैठक में विचार होगा. डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी ने भी बुधवार को कार्यभार संभाला. इस अवसर पर उन्होंने महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता पर बल देने की बात कही.

पूरे शहर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

मेयर ने कहा कि पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेंगे. इससे सुरक्षा की स्थिति में सुधार आयेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सैदपुर नाले को ढक कर सड़क का निर्माण किया जायेगा.

जहां अधिक कचरा निकलता वहां लगेगा निष्पादन मशीन

कचरा संग्रहण व्यवस्था को भी मजबूत करने की बात भी मेयर ने कही. साथ ही इसके निष्पादन की सुविधा भी बढ़ाने की बात कही . उन्होंने कहा कि बड़े होटल या व्यावसायिक उपक्रम जहां अधिक कचरे पैदा होते हैं, उसको ऑनस्टॉप ही निष्पादित करने की मशीन लगायी जायेगी. स्लम क्षेत्र का विकास होगा और वहां बहुमंजिली इमारत बनाकर लोगों को आवास उपलब्ध करवाया जायेगा. दक्षिणी पटना और पश्चिमी पटना के नये बसे मोहल्लों में नागरिक सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी

पहली बैठक से पहले वार्ड पार्षदों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

मेयर ने कहा कि नगर निगम की पहली बैठक जल्द ही होगी और उससे पहले वार्ड पार्षदों को उसकी कार्रवाई में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. नगर निगम अपने आर्थिक संसाधनों को बढ़ाने के लिए सरकार को लिखा जायेगा. नये होल्डिंग एक्ट से अब नगर निगम को इस पर भी शुल्क लेने का अधिकार होगा, जिससे उसकी आय बढ़ेगी. रेन वाटर हर्वेस्टिंग को पहले की तरह की प्रोत्साहित किया जायेगा .

शहर को प्रदूषणमुक्त रखने पर भी होगा जोर

शहर को प्रदूषणमुक्त रखने पर भी जोर होगा. जैवविविधता के संरक्षण पर जोर देंगे और इसके लिए समिति गठित होगी. बरसात से पहले बुडको के एमडी और नगर आयुक्त को आपस में बैठक कर नमामि गंगे के निर्माण कार्य को बरसात के आने से पहले पूरा करने को कहेंगे. गंगा किनारे की स्वच्छता में पिछले बार तीन नंबर पर पटना था, जो अब फिसलकर नौंवे स्थान पर चला गया है. इसे फिर से ऊपर लाने ओर पहले स्थान पर पहुंचाने का प्रयत्न होगा . स्वच्छता सर्वेक्षण में भी इसे नंबर एक पर ले जाने का और इंदोर से भी बेहतर बनाने का प्रयास होगा.

अगले महीने चालू होगा बुद्ध मूर्ति के पास फव्वारा

मौके पर लंबे समय तक स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य रहे वार्ड पार्षद डॉ. आशीष सिन्हा ने बताया कि कदमकुआं बुद्ध मूर्ति के पास फव्वारा का निर्माण अंतिम चरण में है, जिसका अगले महीने उद्घाटन कर दिया जायेगा.

Also Read: Namami Gange : बिहार में 1471 करोड़ की 23 परियोजनाओं पर जल्द शुरू होगा काम, 19 का बन रहा डीपीआर
यहां बनेगा फव्वारा

  • बोरिंग रोड चौराहा

  • न्यू पुलिस लाइन चौराहा

  • विवेकानंद पार्क, पाटलिपुत्रा कॉलोनी

  • आशियाना गोलंबर

  • पटेल गोलंबर

  • जेपी गोलंबर

  • इको पार्क सर्किल रोड गोलंबर

  • विकास भवन के सामने

  • अनीसाबाद गोलंबर

  • हड़ताली मोड़

  • नेहरू गोलंबर के पास

  • योगीपुर संप हाऊस

  • मलाही पकड़ी

  • राजेंद्र नगर गोलंबर

  • चिरैयाटाड़ फ्लाइओवर

  • कंकड़बाग अंचल कार्यालय के पास

  • वैशाली गोलंबर

  • मैकडोवल गोलंबर

  • प्रेमचंद गोलंबर

  • आंबेडकर पार्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें