13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीठापुर-महुली, कच्ची दरगाह-बिदुपुर, बख्तियारपुर-ताजपुर पुल और गंगापथ का निर्माण जल्द होगा पूरा, एसीएस ने दिये निर्देश

Patna News : मीठापुर-महुली एलिवेटेट रोड, कच्ची दरगाह-बिदुपुर व बख्तियारपुर-ताजपुर पुल और गंगापथ का निर्माण जल्द पूरा होगा. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने रविवार को सभी परियोजनाओं का निरीक्षण कर इनकी समस्याएं दूर करने और निर्माण जल्द पूरा करवाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

संवाददाता, पटना

मीठापुर-महुली एलिवेटेट रोड, कच्ची दरगाह-बिदुपुर व बख्तियारपुर-ताजपुर पुल और गंगापथ का निर्माण जल्द पूरा होगा. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने रविवार को सभी परियोजनाओं का निरीक्षण कर इनकी समस्याएं दूर करने और निर्माण जल्द पूरा करवाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इस दौरान विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के एमडी शीर्षत कपिल अशोक सहित निगम के सीजीएम प्रवीण चंद्र गुप्ता, महाप्रबंधक व परियोजनाओं के उपमहाप्रबंधक भी उपस्थित रहे. अपर मुख्य सचिव ने सबसे पहले मीठापुर-महुली परियोजना की समीक्षा कर कहा कि इसकी प्रगति में किसी भी बाधा को तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए. वह इसका समाधान तुरंत करेंगे. इसके बाद कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का जायजा लिया. साथ ही बिदुपुर से पटना को जोड़ने वाली डाउन रैंप का निरीक्षण किया. इसके बाद परियोजना के संबंध में उनके समक्ष प्रस्तुतीकरण की गयी. उन्होंने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. यह परियोजना छह लेन का केबल स्टेंड ब्रिज है, जिसका निर्माण डेवू व एलएंडटी के द्वारा किया जा रहा है. अपर मुख्य सचिव ने बख्तियारपुर से ताजपुर तक निर्माणाधीन गंगा पुल का भी जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना को तय समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाये. इस परियोजना में आरओबी के निर्माण पर चर्चा हुई. उन्होंने रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर इसके निर्माण में सहमति प्राप्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. साथ ही गंगापथ परियोजना का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को बचे काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें