राजगीर. भूमि पूजन बाद पर्यटक शहर राजगीर में इंटीग्रेटेड बिल्डिंग बनाने का काम आरंभ हो गया है. पर्यटन विभाग की राशि से इस बिल्डिंग का निर्माण पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किया जा रहा है. इस भवन में सैलानियों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. वहां शापिंग सेंटर के अलावे खाने-पीने की व्यवस्था भी रहेगी. इसके अलावे रोपवे के इर्द गिर्द के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने की योजना है.
इस भवन का निर्माण रत्नागिरी पहाड़ी की तलहटी में राजगीर के चर्चित आकाशीय रज्जू मार्ग ( रोपवे) के पास किया जा रहा है. इसके निर्माण के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 16.83 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. बहुमंजिली इस भवन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. यद्यपि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक शहर राजगीर में पर्यटन और तीर्थाटन के क्षेत्र में अनेकों उल्लेखनीय कार्य किये गये. फलस्वरूप राजगीर को इन दिनों वैश्विक मानचित्र पर अलग पहचान बनाने के लिए एक के बाद एक बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है.
राजगीर के विश्व शांति स्तूप, गृद्धकूट पहाड़ी और घोड़ाकटोरा जाने के मार्ग में आकाशीय रज्जू मार्ग (रोपवे) के पास पर्यटकों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह निर्माण कराया जा रहा है. यहां आने वाले देशी -विदेशी पर्यटकों के लिए इंटीग्रेटेड बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. सिंगल रोपवे और केबिन रोपवे के बेस स्टेशन के पास इंटीग्रेटेड भवन का निर्माण हो रहा है.
पर्यटकों के लिए बनाये जाने वाले इंटीग्रेटेड भवन में एक ही जगह शापिंग से लेकर चाय- काॅफी, नाश्ता- भोजन के अलावे अन्य खाने-पीने तक की सारी सुविधाएं वहां मिलेगी. इंटीग्रेटेड भवन में पर्यटकों के लिए हर तरह की दुकानें, रेस्तरां, फूड कोर्ट आदि की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही बिल्डिंग में लिफ्ट, महिला और पुरुष के लिए अलग – अलग शौचालय, पार्किंग व रैंप आदि की भी सुविधाएं उपलब्ध कराया जायेगा.
Also Read: बिहार को मिलेगी एक नए एक्सप्रेसवे की सौगात, 2023 में शुरू होगा रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे का निर्माण
डीएफओ विकास अहलावत ने बताया कि विश्व शांति स्तूप, गृद्धकूट पहाड़ी, घोड़ाकटोरा झील, ईको पार्क महत्वूपर्ण अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल है. शांति स्तूप के पास सरकार की ओर से कई पर्यटकीय संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है. पर्यटन और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा यहां आने वाले पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह योजना को धरातल पर उतारने का का काम किया जा रहा है.