Patna : करबिगहिया गोलंबर का निर्माण 10 साल में भी नहीं हुआ पूरा

मीठापुर के पास करबिगहिया गोलंबर का निर्माण 10 साल में भी पूरा नहीं हो सका है. इसका निर्माण नहीं होने से पुराने बस स्टैंड मीठापुर की ओर जानेवाला फ्लाइओवर चालू नहीं हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:36 AM

संवाददाता,पटना : मीठापुर के पास करबिगहिया गोलंबर का निर्माण 10 साल में भी पूरा नहीं हो सका है. इसका निर्माण नहीं होने से पुराने बस स्टैंड मीठापुर की ओर जानेवाला फ्लाइओवर चालू नहीं हुआ है. यह फ्लाइओवर पिछले साल से बन कर तैयार है. करबिगहिया के पास डिजाइन बदलने के कारण गोलंबर के निर्माण में देरी हुई है. डिजाइन बदलने से बढ़ी हुई राशि नहीं मिलने से काम ठप है. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. लेकिन विभाग से राशि नहीं मिली है. करबिगहिया के पास मीठापुर फ्लाइओवर से चिरैयाटांड पुल को जोड़ना है. इसके लिए पिलर तैयार हैं. करबिगहिया फ्लाइओवर से उतरने व मीठापुर फ्लाइओवर से न्यू बाइपास की ओर आने-जाने के लिए रैंप भी बनना है. रैंप बनने से फ्लाइओवर के नीचे से सर्विस रोड से आने वाले लोगों को सहूलियत होगी. करबिगहिया के पास अधूरे काम से जाम लगता है.सड़कों की स्थिति ठीक नहीं होने से आने-जानेवाले को परेशानी हो रही है.

डिजाइन बदलने से 140 करोड़ बढ़ी लागत, राशि का इंतजार

पहले इस फ्लाइओवर पर लगभग 121 करोड़ रुपये खर्च होने थे. लेकिन डिजाइन बदलने के बाद लागत बढ़ कर 261 करोड़ हो गयी है. बढ़ी हुई राशि को लेकर पुल निर्माण निगम ने पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा है. राशि मिलने के बाद काम में तेजी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version